अब तो तोड़ दीजिए चुप्पी, कैग रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस-आप ने केंद्र सरकार को घेरा
कैग रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी से जवाब मांगा है। कैग की रिपोर्ट में केंद्र द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं व द्वारका एक्सप्रेसवे पर खर्च में अनियमितताओं का जिक्र है।

कैग की रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने मोदी सरकार से जवाब मांगा है। कैग की रिपोर्ट में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं और द्वारका एक्सप्रेसवे पर खर्च में अनियमितताओं का जिक्र है। 77वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि कल प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से अपने झूठ की धारा बहाएंगे। लेकिन क्या उनके अंदर अपनी सरकार और मंत्रियों के भ्रष्टाचार पर बोलने का साहस है? रमेश ने कहा कि कैग रिपोर्ट ने मोदी सरकार के भ्रष्टाचार और अक्षमता को उजागर कर दिया है।
कांग्रेस सांसद ने कैग रिपोर्ट की उन बातों का जिक्र किया, जिसमें द्वारका एक्सप्रेसवे की बढ़ी हुई लागत पर सवाल उठाए गए हैं। कैग रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रोजेक्ट की लागत 18 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर से 14 गुना बढ़कर 250 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर हो गई है। कैग की परफॉर्मेंस ऑडिट में आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में भी कई विसंगतियां भी मिली हैं। इसके चलते अपात्र लाभार्थियों पर करोड़ों रुपये खर्च हुए। सरकार के ऑडिटर ने संसद में पेश एक रिपोर्ट में कहा कि आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के डेटाबेस में खामियों में अमान्य नाम, अवास्तविक जन्म तिथि, डुप्लिकेट हेल्थ आईडी और अवास्तविक परिवार के आकार शामिल हैं। जयराम रमेश ने कहा कि कैग ने अयोध्या डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में अनियमितताओं और राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत ओल्ड पेज पेंशन निधि का इस्तेमाल मोदी सरकार की योजनाओं के प्रचार के लिए किए जाने पर भी इसी तरह के सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि प्रधानमंत्री, चुप्पी तोड़िए। हम प्रधानमंत्री जी से जवाब मांगते हैं।
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि यह सरकार देश को नरक के रास्ते पर ले जा रही है। ‘भारतमाला परियोजना’ हाईवे प्रोजेक्ट पर कैग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को अपने राजनीतिक विरोधियों के भ्रष्टाचार का राग अलापने से पहले अपने भीतर झांकना चाहिए। वहीं, आम आदमी पार्टी ने भी इसको लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में वह पिछले 75 साल के सभी आंकड़ों को पीछे छोड़ चुकी है। केजरीवाल ने इस बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखी और कैग रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट लगाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।