canada pm justin trudeau return to canada from palam airport - India Hindi News दो दिन से रुके जस्टिन ट्रूडो आखिर कनाडा रवाना, विमान में आ गई थी तकनीकी खराबी, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़canada pm justin trudeau return to canada from palam airport - India Hindi News

दो दिन से रुके जस्टिन ट्रूडो आखिर कनाडा रवाना, विमान में आ गई थी तकनीकी खराबी

विमान खराब होने के चलते रविवार रात से दिल्ली में रुके कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो आज रवाना हो गए। उनके विमान में तकनीकी खामी आ गई थी, जिसे आज दूर कर लिया गया। इसके बाद वह रवाना हो गए।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 12 Sep 2023 01:50 PM
share Share
Follow Us on
दो दिन से रुके जस्टिन ट्रूडो आखिर कनाडा रवाना, विमान में आ गई थी तकनीकी खराबी

विमान खराब होने के चलते रविवार रात से दिल्ली में रुके कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो आज रवाना हो गए। उनके विमान में तकनीकी खामी आ गई थी, जिसे आज दूर कर लिया गया। इसके बाद वह दोपहर 1:10 पर दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से कनाडा के लिए रवाना हुए। उन्हें जी-20 समिट के समापन के कुछ घंटे बाद ही रविवार को रवाना होना था, लेकिन विमान में ऐन वक्त में गड़बड़ी हो गई थी। इसके बाद उन्हें यहीं ठहरना पड़ गया। उनके लिए कनाडा से एक दूसरा प्लेन भी बुलाया गया था। लेकिन उसे आने में भी देरी हो रही थी। इस बीच पुराना प्लेन ही ठीक होने पर वह उससे ही रवाना हो गए। 

कनाडा के पीएमओ के प्रेस सचिव मोहम्मद हुसैन ने प्लेन सही होने की जानकारी देते हुए कहा था, 'प्लेन में आई तकनीकी खामी दूर हो गई है। प्लेन को उड़ान भरने की मंजूरी मिल गई है। कनाडाई डेलिगेशन के आज दोपहर को ही रवाना होने की उम्मीद है।' जस्टिन ट्रूडो रविवार से ही अपने डेलिगेशन के साथ दिल्ली में ठहरे हुए थे। वह अपने 36 साल पुराने एयरबस SE प्लेन से दिल्ली आए थे, लेकिन वापसी से ठीक पहले उसमें खामी पाई गई। कनाडा के पीएम के लिए दूसरा प्लेन भी मंगाया गया था, जो लंदन के रास्ते दिल्ली आ रहा था। हालांकि उससे पहले ही पुराने विमान की तकनीकी खामियों को दूर कर लिया गया। फिर कनाडाई डेलिगेशन ने उसी विमान से ओटावा के लिए उड़ान भरी।

बता दें कि कनाडा के पीएम को जी-20 से इतर भारत से भी खालिस्तानी तत्वों के मुद्दे पर खरी-खरी सुननी पड़ी थी। उसके बाद विमान में आई खराबी के चलते भी उनकी फजीहत हुई। यही नहीं कनाडा के विपक्ष और मीडिया ने भी उन्हें सुनाते हुए कहा कि अब उनको अहसास हुआ होगा कि व्यवस्था खराब होने पर कैसा महसूस होता है। कनाडा के एयरपोर्ट्स में जिस तरह का मिसमैनेजमेंट है, उससे तो लोगों को अकसर ही परेशान होना पड़ता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।