asaduddin owaisi says muslim can lynched in parliament on danish ali issue - India Hindi News वो दिन दूर नहीं, जब संसद में हो जाएगी किसी मुसलमान की मॉब लिंचिंग: असदुद्दीन ओवैसी , India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़asaduddin owaisi says muslim can lynched in parliament on danish ali issue - India Hindi News

वो दिन दूर नहीं, जब संसद में हो जाएगी किसी मुसलमान की मॉब लिंचिंग: असदुद्दीन ओवैसी

संसद में दानिश अली से बदसलूकी किए जाने के मामले में असदुद्दीन ओवैसी का बेहद तीखा बयान आया है। उन्होंने कहा कि वह दिन अब दूर नहीं है, जब संसद के अंदर ही किसी मुसलमान की मॉब लिंचिंग हो जाएगी।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 25 Sep 2023 12:24 PM
share Share
Follow Us on
वो दिन दूर नहीं, जब संसद में हो जाएगी किसी मुसलमान की मॉब लिंचिंग: असदुद्दीन ओवैसी

संसद भवन में बसपा सांसद दानिश अली से रमेश बिधूड़ी की बदसलूकी पर असदुद्दीन ओवैसी ने बेहद तीखा बयान दिया है। हैदराबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि वह दिन दूर नहीं है, जब संसद में किसी मुसलमान की मॉब लिंचिंग हो जाएगी। उन्होंने कहा, 'याद रखो मेरी इस बात को कि एक दिन आएगा, जब हिंदुस्तान की संसद में किसी मुसलमान की मॉब लिंचिंग हो जाएगी। हिटलर की हुकूमत में कहा जाता था कि यहूदियों से बचकर रहो, उनसे जर्मनी को खतरा है। अब यहूदी शब्द को हटा दो और मुसलमान लिख दो।'

AIMIM के सांसद ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री बताएं कि कहां गया आपका सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास है। उन्होंने कहा कि मेरी आप से अपील है कि अपने अरब के दोस्तों को भी बता दो कि हम अपने यहां मुसलमानों से ऐसा सलूक करते हैं। क्या आप मोहम्मद बिन जाएद और अर्दोगान को बताएंगे कि हम नई संसद में इस तरह करते हैं। नासिर और जुनैद को मार डाला गया, उस पर पीएम मोदी ने कुछ नहीं कहा। एक ट्रेन के अंदर तीन मुसलमानों को चुन-चुनकर मार डाला गया। हमारे पीएम ने नफरत करो और सत्ता हासिल करो को चुनावी जीत का फॉर्मूला बना दिया है। इस्लाम को गाली दो और मुसलमानों को पीटो, ताज पा जाओ। याद रखो, यदि यह नफरत खत्म नहीं हुई तो उसकी आग में सभी आ जाएंगे। हम मरने से कभी डरे नहीं हैं। अल्लाह के नाम पर जीते हैं और उसके ही नाम पर मरते हैं। 

संसद में अकेले पड़ने पर बोले, हम तो अल्लाह के लिए मरते हैं

हैदराबाद की एक रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि संसद में जब महिला आरक्षण पर वोटिंग हुई तो अल्पसंख्यकों और ओबीसी महिलाओं के लिए सिर्फ हम दो लोगों ने वोट दिया। सपा, कांग्रेस सब साथ थे और 450 सांसदों के मुकाबले हम दो ही थे। संसद में जब मैंने एक संशोधन प्रस्ताव रखा तो स्पीकर ने कहा कि आपके साथ तो कोई नहीं है। ओवैसी ने कहा कि मैंने स्पीकर से बोला कि हमारे साथ अल्लाह है। हमारे साथ अल्लाह का हबीब है। इसी दौरान ओवैसी ने मुस्लिम युवाओं से अपील करते हुए कहा कि यदि अपनी मस्जिदें बचानी है तो फोन छोड़ो और धर्म के लिए आगे बढ़ो। उन्होंने कहा कि अल्लाह ने तो शराब और ड्रग्स को हराम कहा था, लेकिन आप तो गांजा मार रहे हैं। 

बाबरी का जिक्र कर कांग्रेस पर हमला- नरसिम्हा राव तुम्हारे कौन थे

एआईएमआईएम ने कहा कि हैदराबाद में दंगे और मासूम लोगों का लुट-पिट जाना भी कांग्रेस की देन है। उन्होंने कहा कि यही कांग्रेस थी, जब बाबरी मस्जिद को शहीद कर दिया गया। बताओ कांग्रेसियों नरसिम्हा राव तुम्हारा पप्पा थे या नहीं। अब मुझसे कहते हैं कि संसद में मजलिस के दो सांसदों ने महिलाओं के आरक्षण के खिलाफ वोट दिया। लेकिन मैंने और इम्तियाज जलील ने इन्हें हिलाकर कर रख दिया। पूरे देश को हमारी ओर से संदेश दिया गया। हमने बता दिया कि महिला आरक्षण होगा तो फिर ओबीसी और मुस्लिम महिलाओं को भी मिलना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।