मैं 23 साल की थी और एकता कपूर ने मुझपर केस कर दिया था, मेरा करियर खत्म हो सकता था- बरखा बिष्ट
- बरखा बिष्ट ने जब बालाजी टेलीफिल्म्स का शो छोड़ दिया था तब एकता कपूर ने उन पर मुकदमा दायर कर दिया था। वह 23 साल की थीं और करियर की शुरुआत कर रही थीं। ऐसे में वह बहुत घबरा गई थीं।

टीवी एक्ट्रेस बरखा बिष्ट ने बताया कि जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी तब टेलीविजन क्वीन कही जाने वालीं प्रोड्यूसर एकता कपूर ने उनके खिलाफ केस दर्ज करा दिया था। बरखा ने ये भी बताया कि वह तब सिर्फ 23 साल की थीं और घरवालों से लड़कर मुंबई आई थीं। ऐसे में जब एकता कपूर के वकील का उनके पास कॉल आया था तब वह बहुत डर गई थीं।
बरखा ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में कहा, “मैंने अपने करियर की शुरुआत एकता कपूर के शो ‘कितनी मस्त है जिंदगी’ से की थी। इसके बाद ऐसा होने लगा कि एकता के हर शो में मुझे कास्ट कर लिया जाता था। मुझे लगा कि यार मैं अगर हर शो में कैमियो करने लगी तो कभी लीड रोल प्ले ही नहीं कर पाऊंगी तो मैंने बालाजी का शो बीच में ही छोड़ दिया। एकता ने मेरे खिलाफ केस कर दिया। मैं तब 23 साल की थी।”
बरखा ने आगे कहा, “मैंने घर पर किसी को नहीं बताया। मैंने एक वकील हायर किया और केस लड़ा। एक साल तक ये केस चला। एकता को समय के साथ इस बात का एहसास हुआ कि ये सब चीजें फालतू हैं और मैं उनकी आभारी हूं कि उन्होंने केस से पीछे हटना का फैसला लिया। वरना तो उस समय, एकता के पास किसी का भी करियर बनाने और बिगाड़ने की शक्ति थी - आज भी है।”
बरखा ने अपनी बात स्पष्ट करते हुए कहा, “घरवालों से लड़कर मुंबई आने के बाद, मैं वापस जाकर उनसे शिकायत नहीं कर सकती थी इसलिए मैंने उन्हें नहीं बताया। एक तरफ, 23 साल की मैं और दूसरी एकता कपूर की पूरी टीम। मेरा करियर खत्म हो सकता था, लेकिन पता नहीं कैसे एकता पीछे हट गईं। अगर वह चाहती, तो वह मेरा करियर खत्म कर सकती थी।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।