School Chalo Campaign Enrollment Drive and Distribution of Stationery Kits in Kannauj छात्रों के भविष्य और विकास के लिए निरंतर हर संभव प्रयास करें, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsSchool Chalo Campaign Enrollment Drive and Distribution of Stationery Kits in Kannauj

छात्रों के भविष्य और विकास के लिए निरंतर हर संभव प्रयास करें

Kannauj News - कन्नौज में पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय बेहरिन में स्कूल चलो अभियान के तहत नव प्रवेशी बच्चों का माल्यार्पण कर स्टेशनरी किट और पाठ्यपुस्तकें वितरित की गईं। जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ला ने सभी बच्चों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजWed, 2 April 2025 01:09 AM
share Share
Follow Us on
छात्रों के भविष्य और विकास के लिए निरंतर हर संभव प्रयास करें

कन्नौज। स्कूल चलो अभियान के तहत पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय बेहरिन में नव प्रवेशी कक्षा एक से पांच तक के बच्चों का माल्यार्पण कर स्टेशनरी किट व कक्षा चार से आठ तक के बच्चों को माल्यार्पण कर नवीन पाठयपुस्तकें वितरण किया गया। परिषदीय विद्यालयों में अधिक संख्या में बच्चों को दाखिले को लेकर जागरुक किया। जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ला ने कहा कि नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत हो चुकी है। लगनशील होकर प्रयास करें कि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहने पाए। शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन विद्यालयों में कराएं। शिक्षक अपने-अपने दायित्वों का निर्वाहन करते हुए स्कूल में न्यायसंगत, समावेशी और आनंदमय वातावरण में बच्चों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा दें। छात्रों के भविष्य और विकास के लिए निरंतर हर संभव प्रयास करें। विद्यालयों में शिक्षक और बच्चों की उपस्थित शत प्रतिशत होनी चाहिए। जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने कहा कि शिक्षक शिक्षण क्षेत्र में बेहतर कार्य करके बच्चों का भविष्य बेहतर बनाने का प्रयास करें। इसके पूर्व बरेली से मुख्यमंत्री ने स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के शुभारंभ का सीधा प्रसारण दिखाया गया। सीडीओ रामृकपाल चौधरी ने स्कूल चलो अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्राथमिक विद्यालय कुंअवरपुर बनवारी के बच्चों ने गीत के माध्यम से से पापा मेरा नाम लिखवा दो सरकारी स्कूल में शिक्षा के महत्व पर नाटक प्रस्तुक किया। प्राथमिक विद्यालय ऐमा के बच्चों ने नाटक के माध्यम से शिक्षा जरुरी है पर प्रस्तुति दी। डीएम ने आपरेशन कायाकल्प में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधान व शैक्षिक सत्र में नामांकन में सर्वाधिक वृद्धि करने वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को प्रशस्ति पत्र व सेवानिवृत्त शिक्षकों को मोमेंटो व शाल पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन स्नेहलता द्विवेदी, आशुतोष दुबे ने किया। अतुल दीक्षित, रोहित वर्मा ने रंगोली के माध्यम से स्कूल चलो अभियान का संदेश दिया। इस मौके पर बीईओ विपिन कुमार, संजय कुमार, आनंद द्विवेदी, मधुलिका बाजपेयी, गुंजन भदौरिया, रामरतन सिंह, अमित मिश्रा, संजीव कटियार, विकास कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।