बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने हिंदी सिनेमा को कई बहुत कमाल की फिल्में दी हैं। इनमें से कई ऐसी हैं जिन्हें IMDb पर 7 से ज्यादा की रेटिंग मिली है। लेकिन क्या हो कि अगर हमें यही फिल्में एनिमेटेड अवतार में देखने को मिलें? ऐसा मुमकिन होने में शायद वक्त हो, लेकिन एक्ट्रेस ने इन फिल्मों के घिबली अवतार में पोस्टर्स शेयर करके उनका फील जरूर अपने फैंस को दे दिया है।
विद्या बालन ने अपनी फिल्म 'परिणीता' का पोस्टर अपनी पोस्ट में साझा किया है। जिसे देखकर शायद आपका यह फिल्म एनिमेटेड लुक में देखने का मन जरूर कर जाएगा।
दूसरी स्लाइड में विद्या बालन की फिल्म 'कहानी' का घिबली अवतार पोस्टर है। साल 2012 में आई यह फिल्म सुपरहिट थी और इसकी IMDb रेटिंग 8.1 है।
विद्या बालन की सुपरहिट फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' का घिबली अवतार भी उन्होंने साझा किया है। नसीरुद्दीन शाह और इमरान हाशमी स्टारर यह फिल्म खूब पसंद की गई थी।
विद्या बालन अपनी फिल्मों को अपने दम पर हिट कराने के लिए जानी जाती हैं। उनकी फिल्मों में कई बार वही लीड कास्ट होती हैं। उन्होंने पोस्ट में फिल्म 'तुम्हारी सुलु' का भी घिबली पोस्टर साझा किया है।
विद्या बालन की फिल्म 'जलसा' ओटीटी पर खूब पसंद की गई थी। एक्ट्रेस ने इसे भी अपनी पोस्ट में साझा किया है। बता दें कि विद्या की यह फिल्म क्रिटिक्स की तरफ से खूब सराही गई।
विद्या बालन ने पोस्ट के कैप्शन में इन फिल्मों को बनाने वाले मेकर्स को टैग किया है और उनका शुक्रिया अदा किया है। कमेंट सेक्शन में लोग इन घिबली अवतार पोस्टर्स की जमकर तारीफें करते नजर आए।