अर्चना पूरण सिंह ने चप्पलों से पीटा, बेटों ने किया ऐसा प्रैंक कि भर आईं आंखें, बोलीं- हर्ट अटैक से मार दोगे
- अर्चना पूरण सिंह के घर में जमकर मस्ती होती है। उनके दोनों ही बच्चे बहुत शरारती हैं और उनके व्लॉग्स में कई बार उन्हें शैतानी करते देखा जा सकता है, लेकिन जब मौका अप्रैल फूल बनाने का हो तब मौका कैसे छोड़ा जा सकता था।

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो पर बतौर गेस्ट आने वालीं अर्चना पूरण सिंह के व्लॉग काफी एंटरटेनिंग होते हैं। अर्चना का नया व्लॉग फैंस की 1 अप्रैल को और भी खास बनाने के नाम रहा। वीडियो में एक्ट्रेस की आंखें नम होती साफ नजर आ रही हैं और वह अपने बच्चों पर काफी नाराज भी हो रही हैं। दरअसल अर्चना पूरण सिंह के बच्चों (आर्यमान और आयुष्मान) ने अपनी मां को ही अप्रैल फूल बनाने का फैसला किया। वीडियो की शुरुआत ही इतनी दमदार है कि शायद आप भी अपनी हंसी ना रोक पाए।
बैक टू बैक अप्रैल फूल बनीं अर्चना पूरण सिंह
असल में आयुष्मान और आर्यमान अपने माता-पिता के लिए सुबह की चाय तैयार करते हैं और इसमें ढेर सारा नमक घोल देते हैं। दोनों खुद ही चाय लेकर अपने माता-पिता के कमरे में जाते हैं और अर्चना-परमीत यह देखकर हैरान होते हैं कि उनके बच्चे उनके लिए मॉर्निंग टी बनाकर लाए हैं। लेकिन उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं है कि आगे क्या होने वाला है। वो जैसे ही पहला सिप लेते हैं इतनी खारी चाय को फौरन ही उगल देते हैं, और दोनों बच्चे हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं।
दूसरे प्रैंक में बहुत सावधान दिखे अर्चना-परमीत
अर्चना पूरण सिंह अपने बच्चों पर काफी नाराज होती हैं। वह बोलीं- क्या बेवकूफी है। सुबह-सुबह यह सब मत करो। मेरा नाश्ता इस तरह बर्बाद मत करो। अर्चना अपने दोनों बच्चों को पीठ पर थप्पड़ मारती हैं और परमीत भी उन्हें बेवकूफ कह देते हैं। लेकिन आयुष्मान और आर्यमान यहीं पर नहीं रुकते। वो इसके बाद एक और प्रैंक करने का फैसला करते हैं और अपने माता-पिता के लिए चॉकलेट कोटेड वसाबाई बॉल्स बनाते हैं। अर्चना और परमीत बड़े शक के साथ इन्हें खाते हैं और अर्चना पूछती हैं कि क्या ये "पॉयजन फ्री" हैं?
नकली खून देखकर घबरा गईं अर्चना पूरण सिंह
आयुष्मान और आर्यमान की मस्ती थमने का नाम ही नहीं ले रही थी। आयुष्मान ने नकली खून लगाकर चोटिल होने का नाटक किया और आर्यमान ने इसमें उसका पूरा साथ दिया। पूरा माहौल सेट करने के बाद अर्चना को दिखाया गया कि आयुष्मान बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। अर्चना पूरण सिंह की आंखों से आंसू आ गए और वह बहुत घबरा गईं। माहौल बिगड़ता देख दोनों ने स्वीकार कर लिया कि यह एक मजाक था, लेकिन इसके बाद वो हुआ जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। अर्चना पूरण सिंह चप्पल निकाली और दोनों बच्चों को पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा, "तुम दोनों पागल हो चुके हो। तुम लोग मुझे हर्ट अटैक ला दोगे।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।