Guess Who girl in this picture is bigg boss 15 winner tejasswi prakash tv actress तस्वीर में नजर आ रही छोटी बच्ची को पहचाना? हिंट: जीत चुकी हैं बिग बॉस का खिताब, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीGuess Who girl in this picture is bigg boss 15 winner tejasswi prakash tv actress

तस्वीर में नजर आ रही छोटी बच्ची को पहचाना? हिंट: जीत चुकी हैं बिग बॉस का खिताब

  • नीचे दी गई तस्वीर में भाई के साथ बैठी नटखट लड़की को आपने पहचाना? ये बच्ची अब बड़ी हो गई है और एक्ट्रेस बन गई है। इस बच्ची ने ‘बिग बॉस’ का खिताब भी जीता है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 April 2025 11:08 PM
share Share
Follow Us on
तस्वीर में नजर आ रही छोटी बच्ची को पहचाना? हिंट: जीत चुकी हैं बिग बॉस का खिताब

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस की बचपन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक्ट्रेस अपने भाई के साथ पोज देती दिखाई दे रही हैं। तस्वीर देख लोग एक्ट्रेस को ‘टॉमबॉय’ कह रहे हैं। क्या आपने इस एक्ट्रेस को पहचाना? नहीं! इन्होंने ‘बिग बॉस’ के 15वें सीजन का खिताब अपने नाम किया था।

एक्ट्रेस का नाम

अभी भी नहीं पहचाना? चलिए एक लास्ट हिंट देते हैं। ये एक्ट्रेस अपने से नौ साल बड़े एक्टर को डेट कर रही हैं। हां, इस एक्ट्रेस का नाम तेजस्वी प्रकाश है। तेजस्वी ये तस्वीर अपने भाई के जन्मदिन पर शेयर की थी। लोगों को तेजस्वी की बचपन की तस्वीर खूब पसंद आ रही है।

क्या बाेल रहे लोग?

तेजस्वी की बचपन की तस्वीर देख एक फैन ने लिखा, “बचपन से ही टॉमबॉय थी।” दूसरे ने लिखा, “तुम तो बचपन से ही स्मार्ट हो।” तीसरे ने लिखा, “लिटिल तेजू! क्यूट!”

करियर

तेजस्वी के करियर की बात करें तो उन्होंने ‘बिग बॉस 15’ का खिताब अपने नाम किया है और ‘नागिन’ जैसे पॉपुलर सीरियल में काम किया है। ‘खतरों के खिलाड़ी’ से नाम कमाया है। वहीं अब कुकिंग रिएलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में नजर आ रही हैं।

पर्सनल लाइफ

वहीं अब अगर तेजस्वी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह अपने से 9 साल बड़े एक्टर करण कुंद्रा को डेट कर रही हैं। तेजस्वी की मां ने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में कहा था कि वह एक साल के अंदर-अंदर तेजस्वी और करण की शादी करवाने के बारे में सोच रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।