South Director Entered in Shalini Pandey Van When She Was Changing Clothes जब गाड़ी में कपड़े बदल रही थीं शालिनी पांडे, दरवाजा खोलकर घुस आया फिल्म डायरेक्टर और फिर..., Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSouth Director Entered in Shalini Pandey Van When She Was Changing Clothes

जब गाड़ी में कपड़े बदल रही थीं शालिनी पांडे, दरवाजा खोलकर घुस आया फिल्म डायरेक्टर और फिर...

  • Shalini Pandey: जब शालिनी पांडे को आसान शिकार समझ कर गाड़ी में घुस गया साउथ का डायरेक्टर! चेंज कर रही थीं एक्ट्रेस और जब अचानक डायरेक्टर को अंदर वैनिटी में देखा तो यूं किया हैंडल।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 April 2025 06:30 PM
share Share
Follow Us on
जब गाड़ी में कपड़े बदल रही थीं शालिनी पांडे, दरवाजा खोलकर घुस आया फिल्म डायरेक्टर और फिर...

रणवीर सिंह की 'जयेशभाई जोरदार', 'महाराज' और 'अर्जुन रेड्डी' जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस शालिनी पांडे ने बताया कि एक बार जब वह अपनी वैनिटी वैन में चेंज कर रही थीं तब एक डायरेक्टर सीधा अंदर घुसा चला आया। फिल्म इंडस्ट्री में फीमेल स्टार्स को कई बार इस तरह के ऑकवर्ड पलों का सामना करना पड़ता है और कई बार मेकर्स गलत इरादों से किसी मॉडल या एक्ट्रेस को अप्रोच करने की कोशिश करते हैं, हालांकि शालिनी ने अपने करियर की शुरुआत में ही सीमाएं तय कर दी थीं।

"मैंने कुछ बहुत घटिया लोगों के साथ भी काम किया"

शालिनी पांडे ने फिल्म इंडस्ट्री में मर्दों के साथ काम करने के अपने तजुर्बे के बारे में बताया, "ऐसा नहीं है कि मैंने अपने करियर में सिर्फ अच्छे मर्दों के साथ काम किया है, मैंने कुछ बहुत घटिया लोगों के साथ भी काम किया है। मैं ऑन स्क्रीन, ऑफ स्क्रीन और क्रू का हिस्सा रहे लोगों समेत सभी की बात कर रही हूं। आपको खुद ही सीमाएं तय करनी पड़ती हैं। मैंने बहुत गलत इरादों वाले लोगों को भी फेस किया है, यह भी एक सच्चाई है।" शालिनी ने बताया कि वह फिल्म फैमिली से नहीं हैं। इसीलिए शुरू में उन्हें इन चीजों का अंदाजा नहीं था।

चेंज कर रही थीं और गाड़ी में घुस आया डायरेक्टर

बॉलीवुड और साउथ की कई फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस ने बताया, "अपने करियर के बिलकुल शुरुआती दिनों में, मैं एक साउथ फिल्म कर रही थी। डायरेक्टर मेरी गाड़ी में घुसा चला आया। उसने नॉक तक नहीं किया और मैं चेंज कर रही थी। उसने बस दरवाजा खोला और अंदर घुस गया। यह उस लड़की के साथ हुआ जिसने अभी बस अपनी पहली फिल्म की है। लोग आपको समझाते हैं कि आपको बहुत स्वीट रहना है और किसी के साथ बदतमीजी नहीं करनी है। वो कहते हैं कि वरना आपको फिल्में नहीं मिलेंगी।"

फिर शालिनी पांडे ने इस तरह किया उसे हैंडल

शालिनी ने बताया कि उन्हें भी यही सब समझाया बताया गया था। लेकिन उनका पहला रिएक्शन उस वक्त यही था कि वह डायरेक्टर पर भड़क गईं। एक्ट्रेस ने बताया, "वो जैसे ही अंदर घुसा। मैंने कुछ सोचा ही नहीं। वो बस मेरा पहला रिएक्शन था और मैं उस पर चिल्ला पड़ी। मैं अपना आपा खो बैठी। सिर्फ इसलिए क्योंकि मैं नई हूं, आप बिना दरवाजा खटखटाए अंदर नहीं घुसे चले आ सकते। आप मेरे साथ ऐसा नहीं कर सकते। यह वो चीज है जो मेरे साथ चली आई। मुझे एक गुस्सैल लड़की की पहचान मिल गई, लेकिन मुझे खुद को प्रोटेक्ट करने के लिए कुछ चीजें जिंदगी में करनी पड़ी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।