तो इस अरबी शॉर्ट फिल्म की कॉपी है 'लापता लेडीज'? लोग बोले- पूरी सीन टू सीन कॉपी कर डाली है
- किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म लापता लेडीज सोशल मीडिया पर सवालों के घेरे में है। कुछ फैंस का दावा है कि यह फिल्म असल में एक अरबी शॉर्ट फिल्म की कॉपी है। लेकिन क्या वाकई ऐसा है?

किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' लोगों को खूब पसंद आई। फिल्म ने ना सिर्फ थिएटर्स ने तारीफें बटोरीं बल्कि ओटीटी पर भी इसका काफी क्रेज रहा। फिल्म को IMDb पर 8.4 की धमाकेदार रेटिंग मिली। लेकिन क्या हो अगर कोई कहे कि यह फिल्म ऑरिजनल नहीं है, बल्कि इसकी कहानी और बाकी तमाम चीजें कॉपी-पेस्ट की गई हैं। सोशल मीडिया पर अभी कुछ ऐसी ही बहस चल रही है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि इस फिल्म को अरबी फिल्म 'बुरका सिटी' से कॉपी करके बनाया गया है।
वाकई कॉपी-पेस्ट है 'लापता लेडीज'?
सोशल मीडिया पर ऐसे तमाम पोस्ट वायरल हैं जिनमें फिल्म को इस शॉर्ट फिल्म से कॉपी किए जाने की अपनी-अपनी दलीलें दी गई हैं। कुछ लोगों ने इसे साल 1999 के टीवी शो 'घूंघट के पट खोल' से प्रेरित बताया है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “यार यह तो सच में कॉपी की गई है। लंबे वक्त के बाद कोई फिल्म पसंद आई थी और यह भी कॉपी निकल गई। यह ऑरिजनल कॉन्सेप्ट नहीं हैं।”
कमेंट सेक्शन में आपस में भिड़े लोग
एक अन्य यूजर ने किरण राव की फिल्म को सपोर्ट करते हुए लिखा, "ऑरिजनल फिल्म सिर्फ 20 मिनट लंबी है। उन्होंने पूरी फिल्म कॉपी नहीं की है।" वहीं दूसरे ने विरोध में X पर लिखा, "यह पूरी सीन टू सीन कॉपी कर डाली है। यह सोचकर दिमाग घूम जाता है कि कैसे वो दावा करते हैं कि उन्होंने एक कमाल की ऑरिजनल फिल्म बना दी है। और जो वाकई ऑरिजनल है उसे क्रेडिट तक नहीं दिया।" बता दें कि छोटे बजट वाली यह फिल्म 'लापता लेडीज' बॉक्स ऑफिस पर काफी कामयाब रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।