बॉबी देओल ने कहा, ‘पापा ने अपनी जिंदगी को पूरी तरह से जी है और मेरी मां हमेशा उनके साथ खड़ी रहीं’
- बॉबी देओल ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपने पिता धर्मेंद्र, मां प्रकाश कौर और पत्नी तान्या देओल के बारे में बात की। बॉबी देओल ने कहा कि उनकी पत्नी ने हमेशा उन्हें इस बात का एहसास दिलाया कि वह खास हैं।

बॉबी देओल ने हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के बारे में बात की। बॉबी ने कहा, “जब से मेरे पिता इस इंडस्ट्री में आए हैं तब से लेकर अब तक वह बिल्कुल भी नहीं बदले हैं। वह कभी भी लोगों से उस तरह नहीं मिलते हैं जिस तरह कोई स्टार किसी से मिलता है। वह हमेशा उनसे एक इंसान की तरह मिलते हैं इसलिए वह आज तक लोगों से जुड़े हुए हैं। वे दिल के बहुत साफ हैं। मुझे लगता है कि यही कारण है कि देओल के लिए आज भी लोगों के दिलों में प्यार बना हुआ है। यह सब उन्हीं की बदौलत है।”
जब बॉबी से पूछा गया कि उनके घर के किस सदस्य ने अपनी जिंदगी पूरी तरह से जी है? तब बॉबी ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में कहा, “मुझे लगता है मेरे पापा ने। उन्होंने जिस तरह से जीना चाहा, वैसा ही जिया। मुझे लगता है कि फ्रैंक सिनात्रा का गाना 'आई डिड इट माई वे' वास्तव में उन पर सूट करता है।”
बॉबी ने अपने और अपने भाई की परवरिश का श्रेय अपने पिता धर्मेंद्र और मां प्रकाश कौर को दिया। बॉबी ने कहा, “इसमें सिर्फ मेरे पिता का योगदान नहीं है। इसमें मेरी मां, दादी और शादी के बाद मेरी पत्नी का भी योगदान है। मेरी पत्नी तान्या हमेशा मेरे साथ रहीं। मेरी मां हमेशा मेरे पापा के साथ खड़ी रहीं। ठीक वैसे ही मेरी पत्नी भी मेरे साथ खड़ी रही। वह मेरी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने मुझपर विश्वास किया और हमेशा मुझे इस बात पर यकीन दिलाया कि मैं खास हूं।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।