'सिकंदर' के लिए लागत निकालना भी मुश्किल! तीसरे दिन घटकर इतना रह जाएगा कलेक्शन?
- Sikandar Day 3 Box Office Prediction: सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म सिकंदर को लेकर तगड़ा बज बनाया गया था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म अपने अस्तित्व के लिए लड़ाई करती नजर आ रही है।

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर किसी तरह अपनी लागत निकालने की कोशिश कर रही है। फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन बस ठीक-ठाक ही रहा था और ट्रेड विशेषज्ञों के अनुमान के विपरीत दूसरे दिन भी कमाई में खास उछाल देखने को नहीं मिला। बावजूद इसके कि दूसरे दिन ईद थी, फिल्म की कमाई में बस थोड़ी बहुत ही ग्रोथ देखने को मिली। तीसरे दिन तक आलम यह हो चुका है कि फिल्म की कमाई का ग्राफ ऊपर चढ़ने की बजाए नीचे उतरता दिख रहा है।
बॉक्स ऑफिस पर बुरा हुआ हाल
अब तो सवाल यह उठने लगा है कि सलमान खान की यह एक्शन एंटरटेनर फिल्म 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत भी निकाल पाएगी या नहीं। खबरों की मानें तो थिएटर मालिकों ने फिल्म को दूसरी फिल्मों से रिप्लेस करना शुरू कर दिया है, वजह यह कि इसे उतना अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा। सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने ओपनिंड डे पर सिर्फ 26 करोड़ रुपये कमाए और दूसरे दिन की कमाई 29 करोड़ रुपये रही। अब खबर है कि तीसरे दिन यह आंकड़ा और भी नीचे आने वाला है।
तीसरे दिन और नीचे आएगी कमाई
ट्रेड विशेषज्ञों द्वारा लगाए जाने वाले अनुमान के मुताबिक फिल्म की तीसरे दिन की कमाई 20 करोड़ रुपये से ज्यादा नहीं होगी। तकरीबन 200 करोड़ रुपये की लागत में बनी सिकंदर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 55 करोड़ रुपये कमा चुकी है। एम मुर्गोदास के निर्देशन में बनी इस फिल्म की बुराई करते हुए लोगों के वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे हैं। बैक टू बैक ब्लॉकबस्टर हिट दे रहीं रश्मिका मंदाना के लिए भी यह फिल्म एक तरह का स्पीड ब्रेकर साबित हुई है। अब फैंस को उनकी अगली फिल्म 'थामा' का इंतजार है।
सलमान खान की अपकमिंग फिल्में
वहीं सलमान खान भी अपने अगले कुछ प्रोजेक्ट की तैयारियों में लग गए हैं जिनमें से ज्यादातर सीक्वल फिल्में रहने वाली हैं। बता दें कि सलमान खान के अपकमिंग सीक्वलों में सबसे ऊपर 'अंदाज अपना अपना 2' की बात चल रही है। पुरानी फिल्म को मेकर्स री-रिलीज कर रहे हैं ताकि इसके लिए माहौल सेट कर सकें और दूसरे पार्ट की कहानी को लेकर भी बीच-बीच में सुगबुगाहट जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।