Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act Workers Face Delays in Wages मनरेगा मजदूरों को कई माह से नहीं मिल रही मजदूरी, झेल रहे आर्थिक तंगी, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsMahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act Workers Face Delays in Wages

मनरेगा मजदूरों को कई माह से नहीं मिल रही मजदूरी, झेल रहे आर्थिक तंगी

ताजपुर प्रखंड में मनरेगा मजदूरों को पिछले कई महीनों से मजदूरी नहीं मिल रही है, जिसके कारण सैकड़ों मजदूर आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। लगभग 2500 मजदूरों में से 500 पीएम आवास योजना के लाभुक भी हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 2 April 2025 01:10 AM
share Share
Follow Us on
मनरेगा मजदूरों को कई माह से नहीं मिल रही मजदूरी, झेल रहे आर्थिक तंगी

ताजपुर। ताजपुर प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा मजदूरों को पिछले कई माह से मजदूरी नहीं मिल रही है। जिस कारण पैसे के अभाव में सैकड़ों मजदूरों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रखंड के हर पंचायत में लगभग डेढ़ सौ से दो सौ के करीब जॉब कार्ड धारी एक्टिव मनरेगा मजदूर पिछले तीन चार महीने से मजदूरी भुगतान से वंचित बताए जाते हैं। प्रखंड क्षेत्र में कुल मिलाकर लगभग दो से ढ़ाई हजार के करीब मनरेगा मजदूर भुगतान से वंचित हैं। इसमें पांच सौ के करीब पीएम आवास योजना के लाभुक भी बताए जाते हैं। अपनी परेशानी बताते हुए कई मनरेगा मजदूर के परिवार के लोगों ने बताया कि एक तो मनरेगा में काम का टोटा रहता है ऊपर से दिहाड़ी भी कम दी जाती है जिससे परिवार का पेट नहीं चलता है। इसके बाद भी कई माह से मजदूरी का पैसा नहीं मिल रहा है। आखिर कब तक मनरेगा के भरोसे बैठे रहते। बेरोजगारी एवं परिवार की चिंता ने घर से कोसों दूर परदेस जाने पर मजबूर कर दिया। लेकिन वहां भी मन के मुताबिक काम नहीं मिल पाता है। ओवरटाइम काम करना पड़ता है। तभी कुछ कमाई हो पाती है। इस बाबत पूछे जाने पर मनरेगा पीओ कुमार सुमित ने बताया कि केंद्र सरकार से ही अभी राशि नहीं आई है। नए बजट के उपरांत अप्रैल में आने की संभावना है। राशि उपलब्ध होते ही मजदूरों का भुगतान कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।