तिलक लगा, फूलों की बारिश कर बच्चों का हुआ स्वागत
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में नए शिक्षा सत्र 2025-26 का शुभारंभ हुआ। बच्चों में नई कक्षा और किताबें मिलने का उत्साह था। मुख्यमंत्री का स्कूल चलो अभियान-2025 का बरेली से सजीव प्रसारण हुआ, जिसमें सभी अधिकारियों ने...

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। नए शिक्षा सत्र 2025-26 का मंगलवार को शुभारंभ हुआ। नए शिक्षा सत्र और नई कक्षा में आने का बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। पहले स्कूल में स्वागत और फिर किताबें पाकर बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वहीं सर्व शिक्षा अभियान के तहत बेसिक शिक्षा विभाग ने खास कार्यक्रम का आयोजन किया। शिक्षा सत्र 2025-26 में शत् प्रतिशत बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराने के के लिए मुख्यमंत्री के स्कूल चलो अभियान-2025 का बरेली से सजीव प्रसारण हुआ। जिसे कलेक्ट्रेट सभागार में देखा गया। विधान परिषद सदस्य हरिओम पांडेय, जिला अध्यक्ष जिला पंचायत श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधु वर्मा, विधायक कटेहरी धर्मराज निषाद, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला की उपस्थिति में प्रसारण देखने के बाद जनपद स्तरीय स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। विधान परिषद सदस्य ने कहा कि बच्चों के विकास में माता के बाद शिक्षक का महत्वपूर्ण स्थान होता है। बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा प्रदान करना शिक्षक का नैतिक दायित्व है। उन्होंने जन सामान्य से अपील करते हुए कहा कि यदि उनके आसपास कोई भी बच्चा स्कूल नहीं जा रहा है तो उसकी सूचना पास के विद्यालय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी या अन्य उच्च अधिकारियों को अवश्य दें। जिलाधिकारी ने अभिभावकों से अनुरोध करते हुए कहा कि हुए वे आधी रोटी खाएं अथवा अपने अन्य सुविधाओं अथवा आवश्यकताओं में कमी कर लें, लेकिन अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजें। उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखें। जिससे बच्चा अच्छी शिक्षा प्राप्त कर उच्च पदों पर पहुंच सके। उन्होंने प्रधानों से अपील करते हुए कहा टीम के साथ निकलें और अपने ग्राम के हर घर पहुंचकर गांव के प्रत्येक बच्चे का विद्यालय में नामांकन कराना सुनिश्चित करें। शिक्षक सुनिश्चित करें कि जनपद का एक भी बच्चा स्कूल जाने से न छूटे अर्थात शिक्षा से वंचित न रहे। इस मौके पर बच्चों को स्टेशनरी चॉकलेट एवं ड्रेस प्रदान किया। इसके पश्चात पांच अन्य बच्चों को एवं उनके अभिभावकों को निशुल्क पाठ पुस्तक बैग, ड्रेस देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया। ऑपरेशन कायाकल्प में सराहनीय योगदान के लिए विकासखंड बसखारी के प्रधानों विजय कुमार, सुरेंद्र कुमार, कन्हैया राम, राजन चंद्र, पिंटू सिंह, प्रदीप सिंह तथा अकबरपुर के प्रधानों विनोद कुमार, राजीव उपाध्याय, अनूप यादव भागीरथी एवं अरुण यादव को अंग वस्त्र देकर तथा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक प्रशिक्षण डॉक्टर सुरेश कुमार तिवारी द्वारा किया। लखनऊ से आई टीम ने नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया। टीम दो महीने तक जनपद के स्कूल चलो अभियान के संबंध में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन करेगी।
नवीन शिक्षा सत्र में बच्चे उल्लास से स्कूल पहुंचे:अगली कक्षा में पहुंचने और नई कापी किताब मिलने का उल्लास छात्र छात्राओं में दिखा। बच्चों संग अभिभावक भी अपने पाल्य की प्रगति से खुश रहे। नवीन शिक्षा सत्र 2024-25 के पहले दिन ल जहां बच्चों का फूल माला से स्वागत हुआ, वहीं परिषदीय विद्यालयों में बच्चों में काफी किताब का वितरण हुआ। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह के साथ सभी खंड शिक्षा अधिकारियों ने स्कूलों का निरीक्षण किया। यूपीएस कुड़िया चितौना कटेहरी में रोली तिलक लगाकर बच्चों का स्वागत एवं अभिनंदन प्रभारी प्रधानाध्यापक राम पलट सिंह ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।