मंगलवार के दिन दो नई फिल्मों का टीजर रिलीज हुआ है। एक फिल्म को सामंथा रुथ प्रभु ने प्रोड्यूस किया है और एक फिल्म में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान लीड रोल में हैं। इसके साथ ही मुनव्वर फारुकी की वेब सीरीज का भी टीजर सामने आया है।
मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन और 'बिग बॉस 17' के विनर मुनव्वर फारूकी की डेब्यू वेब सीरीज 'फर्स्ट कॉपी' का दमदार टीजर रिलीज हो गया है। इस सीरीज में साकिब अयूब, आशी सिंह, मेयांग चांग, इनाम उल हक और रजा मुराद भी हैं।
'फर्स्ट कॉपी' OTT प्लेटफॉर्म अमेजन एमएक्स प्लेयर पर सीरीज होगी। मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट तो नहीं बताई है, लेकिन ये जरूर बताया है कि ये सीरीज इस साल जून 2025 में रिलीज होगी।
हॉरर कॉमेडी फिल्म 'शुभम' का टीजर रिलीज हुआ है। इस फिल्म को सामंथा रुथ प्रभु ने प्रोड्यूस किया है।
'शुभम' सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज डेट तो अभी तक अनाउंस नहीं की गई है, लेकिन सामंथा ने ये जरूर बताया कि ये फिल्म गर्मियों में रिलीज होगी।
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की कमबैक हिंदी फिल्म 'अबीर गुलाल' का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में उनके साथ वाणी कपूर हैं।
ये फिल्म 9 मई के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस दिन सिनेमाघरों में बॉबी देओल की ‘हरि हरा वीरा मल्लू’ और राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ भी दस्तक देगी।