Munawar Faruqui Series First Copy Teaser Pakistani Actor Fawad Khan Movie Abir Gulal Samantha Ruth Prabhu Produce Film आज रिलीज हुए 3 धमाकेदार टीजर, क्या आपने देखी मुनव्वर फारुकी की डेब्यू सीरीज की पहली झलक?
Hindi Newsगैलरीमनोरंजनआज रिलीज हुए 3 धमाकेदार टीजर, क्या आपने देखी मुनव्वर फारुकी की डेब्यू सीरीज की पहली झलक?

आज रिलीज हुए 3 धमाकेदार टीजर, क्या आपने देखी मुनव्वर फारुकी की डेब्यू सीरीज की पहली झलक?

  • आज यानी एक अप्रैल के दिन मुनव्वर फारुकी की डेब्यू वेब सीरीज का टीजर रिलीज हुआ है। इसके साथ ही दो फिल्मों का भी टीजर आया है। अगर आपने अभी तक नहीं देखा तो यहां उसके बारे में पढ़ सकते हैं।

Vartika TolaniTue, 1 April 2025 07:55 PM
1/7

टीजर

मंगलवार के दिन दो नई फिल्मों का टीजर रिलीज हुआ है। एक फिल्म को सामंथा रुथ प्रभु ने प्रोड्यूस किया है और एक फिल्म में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान लीड रोल में हैं। इसके साथ ही मुनव्वर फारुकी की वेब सीरीज का भी टीजर सामने आया है।

2/7

फर्स्ट कॉपी

मशहूर स्‍टैंडअप कॉमेडियन और 'बिग बॉस 17' के विनर मुनव्‍वर फारूकी की डेब्‍यू वेब सीरीज 'फर्स्‍ट कॉपी' का दमदार टीजर रिलीज हो गया है। इस सीरीज में साकिब अयूब, आशी सिंह, मेयांग चांग, इनाम उल हक और रजा मुराद भी हैं।

3/7

कब रिलीज होगी ‘फर्स्ट कॉपी’?

'फर्स्ट कॉपी' OTT प्‍लेटफॉर्म अमेजन एमएक्स प्लेयर पर सीरीज होगी। मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट तो नहीं बताई है, लेकिन ये जरूर बताया है कि ये सीरीज इस साल जून 2025 में रिलीज होगी।

4/7

शुभम

हॉरर कॉमेडी फिल्म 'शुभम' का टीजर रिलीज हुआ है। इस फिल्म को सामंथा रुथ प्रभु ने प्रोड्यूस किया है।

5/7

कब रिलीज होगी ‘शुभम’?

'शुभम' सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज डेट तो अभी तक अनाउंस नहीं की गई है, लेकिन सामंथा ने ये जरूर बताया कि ये फिल्म गर्मियों में रिलीज होगी।

6/7

अबीर गुलाल

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की कमबैक हिंदी फिल्म 'अबीर गुलाल' का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में उनके साथ वाणी कपूर हैं।

7/7

बॉक्स ऑफिस क्लैश

ये फिल्म 9 मई के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस दिन सिनेमाघरों में बॉबी देओल की ‘हरि हरा वीरा मल्लू’ और राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ भी दस्तक देगी।