ipl 2025 orange cap and purple cap list shardul thakur top in bolwers nicholas pooran in batters IPL 2025 Orange Cap and Purple Cap List: पर्पल कैप की रेस में शार्दूल ठाकुर ने मारी बाजी, किसके सिर सजी ऑरेंज कैप, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025ipl 2025 orange cap and purple cap list shardul thakur top in bolwers nicholas pooran in batters

IPL 2025 Orange Cap and Purple Cap List: पर्पल कैप की रेस में शार्दूल ठाकुर ने मारी बाजी, किसके सिर सजी ऑरेंज कैप

  • IPL 2025 Orange Cap and Purple Cap List: आईपीएल 2025 में अभी तक सात मैच खेले जा चुके हैं। सातवां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया है। इस मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप होल्डर्स की लिस्ट में भी बदलाव हो चुका है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 28 March 2025 09:06 AM
share Share
Follow Us on
IPL 2025 Orange Cap and Purple Cap List: पर्पल कैप की रेस में शार्दूल ठाकुर ने मारी बाजी, किसके सिर सजी ऑरेंज कैप

IPL 2025 Orange Cap and Purple Cap List: आईपीएल 2025 में अभी तक सात मैच खेले जा चुके हैं। सातवां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया है। इस मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप होल्डर्स की लिस्ट में भी बदलाव हो चुका है। पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे नूर अहमद अब पिछड़ चुके हैं। वहीं, ऑरेंज कैप की रेस में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला है। यहां पर अभी तक टॉप पर चल रहे ईशान किशन अब खिसककर चौथे पायदान पहुंच चुके हैं। असल में ईशान लखनऊ के खिलाफ मैच में शून्य पर आउट हुए थे। इसी का खामियाजा उनको भुगतना पड़ा है।

ऑरेंज कैप का ऐसा है हाल
आईपीएल 2025 के ऑरेंज कैप होल्डर्स की बात करें तो इस लिस्ट में नंबर एक पर अब लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन का कब्जा है। पूरन ने एसआरएच के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ पारी खेली थी। पहले मैच में भी उन्होंने अर्धशतक बनाया था। इस तरह दो मैचों में 145 रनों के साथ पूरन सबसे आगे हैं। दूसरे नंबर पर पूरन की टीम के साथी मिचेल मार्श हैं, उनके खाते में अभी तक कुल 124 रन जुड़े हैं। 114 रनों के साथ एसआरएच के ट्रैविस हेड तीसरे, 106 रनों के साथ ईशान किशन चौथे और राजस्थान के ध्रुव जुरेल 103 रनों के साथ पांचवें नंबर पर हैं।

आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप लिस्ट

खिलाड़ीटीमरन
निकोलस पूरनएलएसजी145
मिचेल मार्शएलएसजी124
ट्रैविस हेडएसआरएच114
ईशान किशनएसआरएच106
ध्रुव जुरेलआरआर103
ये भी पढ़ें:रोमांच का चरम...आईपीएल में कब-कब टीमों ने हासिल की है 1 विकेट से जीत
ये भी पढ़ें:लखनऊ के खिलाफ काव्या मारन कभी खुश कभी हुईं उदास, देखिए रिएक्शन
ये भी पढ़ें:LSG का ‘प्रिंस’; ट्रैविस हेड के होश उड़ा लूटी टीम मालिक की वाहवाही, कौन है बॉलर

पर्पल कैप रेस में कौन आगे
आईपीएल 2025 के गेंदबाजों की पर्पल कैप रेस की भी बात करें तो यहां पर भी कुछ बदलाव देखने को मिले हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के लॉर्ड शार्दूल ठाकुर के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सीएसके के नूर अहमद रेस में पीछे चले गए हैं। इस लिस्ट में अब शार्दूल ठाकुर नंबर वन हैं। उनके नाम दो मैचों में छह विकेट हैं। वहीं, एक मैच में चार विकेट के साथ नूर अहमद दूसरे नंबर पर हैं। सीएसके ही खलील अहमद तीन विकेट के साथ तीसरे, आरसीबी के क्रुणाल पांड्या और गुजरात टाइटंस के आर साई किशोर तीन-तीन विकेटों के साथ क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।

आईपीएल 2025 पर्पल कैप लिस्ट

खिलाड़ीटीमविकेट
शार्दूल ठाकुरएलएसजी6
नूर अहमदसीएसके4
खलील अहमदसीएसके3
क्रुणाल पांड्याआरसीबी3
आर साई किशोरजीटी3

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।