टोल टैक्स में की गई वृद्धि से आम लोगों की जेब पर पड़ेगा असर
एक अप्रैल से टोल टैक्स में वृद्धि के कारण सड़क यात्रा महंगी हो गई है। यात्रियों और मरीजों को अधिक पैसे खर्च करने होंगे। मालवाहक वाहनों पर भी टैक्स बढ़ने से सामान की कीमतें बढ़ेंगी। नई दरें एनएचएआई...

मनीगाछी। एक अप्रैल से टोल टैक्स में वृद्धि की अधिसूचना से सड़क मार्ग से सफर करना महंगा हो गया है। लोगों का कहना है कि टोल टैक्स में बढ़ोतरी का असर सीधे-सीधे आम लोगों की जेब पर पड़ेगा। इसमें बस तथा अन्य रिजर्व छोटे वाहनों से सफर करने वाले यात्रियों व रोगियों को इस मार्ग से अस्पताल तक पहुंचाने वाले परिजनों सहित अन्य लोगों को अब यात्रा के लिए अधिक पैसे खर्च करने होंगे। इसके साथ ही इस मार्ग पर चलने वाले मालवाहक वाहनों से अधिक वसूले जाने वाले टैक्स से सामान की कीमतों में भी वृद्धि होगी। नई दरें 31 मार्च की रात 12 बजे से लागू हो गई हैं। मूल्य वृद्धि के संबंध में एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर, दरभंगा ललित कुमार की ओर से जारी अधिसूचना से राजे टोल प्लाजा पर एक अप्रैल से नई दरों से टॉल टैक्स की वसूली शुरू हो गई है। राजे टोल प्लाजा के मैनेजर संजय कुमार झा ने बताया कि एनएच 27 पर स्थित मनीगाछी राजे टोल प्लाजा से आवाजाही करने वाले सभी तरह के वाहनों को एक अप्रैल से दो से तीन प्रतिशत अधिक टोल टैक्स अदा करना होगा। कार, जीप, वैन को एक बार पार करने पर पहले जो 140 रुपए देना होता था, वह अब 145 रुपए देना होगा। उसी दिन दोबारा पार करने पर पहले 210 रुपए देना होता था जो अब बढ़कर 215 रुपये हो गया है। वहीं, मासिक टैक्स जो पहले 4650 रुपए था वह अब बढ़कर 4815 रुपये हो गया है। इसके साथ ही व्यावसायिक वाहनों सहित मिनी बसों को एक बार पार करने के लिए 225 की जगह अब 235 रुपये देने होंगे। उसी वाहन को उसी दिन वापसी पर 340 की जगह 350 रुपये चुकाने होंगे। इनके मासिक पास के लिए पहले 7510 रुपये नर्धिारित थे, जिसे बढ़ाकर अब 7780 रुपये कर दिया गया है। बस, ट्रक व टू एक्सल पर पहले 470 था, अब उसे बढ़ाकर 490 रुपये कर दिया गया है। उसी वाहन की वापसी पर पहले 710 रुपए देना होता था, अब 735 रुपये देना होगा। मासिक पास जो पहले 15740 रुपये था, उसकी जगह अब 16300 रुपये देने होंगे। थ्री एक्सल व्यावसायिक वाहनों के लिए 515 रुपये दिए जाते थे, लेकिन अब 535 रुपये देने होंगे। उसी दिन वापसी पर पहले 775 रुपये देना होता था, अब 800 रुपये देना होगा। मासिक पास पहले जो 17170 रुपये था, उसके लिए अब 17780 रुपये देने होंगे। एचसीएम व ईएमई चार से छह चक्का व्यावसायिक वाहन को पहले 740 रुपये देना होता था, लेकिन अब 765 रुपए देना होगा। उसी दिन वापसी पर पहले 1110 रुपये देना होता था, जो अब नयी दर में 1150 रुपये चुकाने होंगे।
भैरव स्थान थाना क्षेत्र के रैयाम गांव निवासी मदन व झंझारपुर के कैथिनियां निवासी सरोज ठाकुर ने कहा कि टोल टैक्स बढ़ाने के साथ ही सड़क की गुणवत्ता भी आवश्यक है। उन्होंने सड़क पर बनने वाले गड्ढों की ससमय मरम्मत नहीं होने की बात कही। राजे टोल प्लाजा के मैनेजर संजय कुमार झा ने कहा कि इस टोल प्लाजा से रोज औसतन आठ हजार छोटे एवं बड़े वाहनों की आवाजाही होती है। इन वाहनों से फास्ट टैग से पैसे की वसूली होती है। उन्होंने बताया कि इस सड़क पर 99.05 प्रतिशत वाहन फास्ट टैग वाले होते हैं। जिनके एप में गड़बड़ी होती है उन्हें जुर्माने के साथ टैक्स देना होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।