Morning Walkers Protest Against New Park Entry Fees in Jamui मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने डीएम आवास के समीप जताया विरोध, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsMorning Walkers Protest Against New Park Entry Fees in Jamui

मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने डीएम आवास के समीप जताया विरोध

मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने डीएम आवास के समीप जताया विरोध मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने डीएम आवास के समीप जताया विरोध मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईWed, 2 April 2025 04:05 AM
share Share
Follow Us on
मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने डीएम आवास के समीप जताया विरोध

जमुई । हिन्दुस्तान प्रतिनिधि वन विभाग के निर्देश के बाद मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल वन विभाग ने पार्क में घूमने वाले लोगों के लिए नया शुल्क जारी किया है। पूर्व में लोगों को शुल्क नहीं देना पड़ता था। दिन में बच्चों को मात्र ₹5 के टिकट पर पार्क में एंट्री मिल जाती थी। अब नए नियम के तहत एंट्री फीस को चार गुना बढ़ा दिया गया है। जबकि मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों को भी अब ₹200 महीने देने होंगे। इसी बात को लेकर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले दर्जनों महिला और पुरुष ने डीएम आवास के सामने जाकर विरोध जताया। इससे पहले सोमवार को मॉर्निंग वॉक करने वाले दर्जनों लोगों ने वन विभाग कार्यालय के समीप जाकर वन प्रमंडल पदाधिकारी से बात करने का प्रयास किया। जब वे लोग मिल नहीं पाए तो मोबाइल पर बात कर प्रवेश शुल्क को समाप्त करने की मांग की। हालांकि वन प्रमंडल पदाधिकारी तेजस बरनवाल ने कहा कि यह फैसला पूरे बिहार के लिए लागू हुआ है। इसमें वे अपने स्तर से कुछ नहीं कर सकते।इस मौके पर लोजपा आर के नेता राहुल भवेश, अधिवक्ता राजेश कुमार सिंह, समाज सेवी व व्यवसाई गोपाल कुमार सिंहा समेत कई लोग मौजूद थे। मंगलवार की सुबह डीएम आवास के बाहर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए और इस नियम को बदलने की मांग की। बता दें कि पार्क के बाहर एक सूचना पट लगाया गया है जिसमें मासिक पास के लिए ₹200, त्रैमासिक के लिए ₹500, अर्धवार्षिक के लिए ₹900, और वार्षिक पास के लिए ₹1200 का शुल्क लिए जाने की जानकारी दी गई है। यह नया शुल्क वन विभाग द्वारा निर्धारित किया गया है। जब 1 अप्रैल को लोग मॉर्निंग वॉक के लिए पार्क पहुंचे, तो उन्हें इस शुल्क की जानकारी मिली। दर्जनों लोग डीएम आवास पहुंचे और विरोध किया। अधिवक्ता राजेश कुमार ने कहा, "हम लोग 31 मार्च को ही शुल्क के बारे में जान पाए थे। डीएफओ ने कहा था कि यह सरकार का आदेश है। लेकिन जब हमने आदेश की कॉपी मांगी, तो उन्होंने नहीं दी। रेखा वर्मा ने कहा, हम लोग अपनी सेहत के लिए पार्क में टहलते थे, लेकिन अब शुल्क लगाया गया है जो आम आदमी के लिए बहुत अधिक है। लोगों ने डीएम से मांग की कि सुबह 5:00 से 7:30 बजे तक मॉर्निंग वॉक के लिए पार्क में मुफ्त प्रवेश की अनुमति दी जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।