IPL 2025 Points Table Updated After LSG vs PBKS 13th Match Punjab kings Reached top 2 IPL 2025 Points Table: पंजाब किंग्स ने टॉप-2 में मारी एंट्री, करारी शिकस्त के बाद LSG को तगड़ा घाटा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Points Table Updated After LSG vs PBKS 13th Match Punjab kings Reached top 2

IPL 2025 Points Table: पंजाब किंग्स ने टॉप-2 में मारी एंट्री, करारी शिकस्त के बाद LSG को तगड़ा घाटा

  • IPL 2025 Points Table Updated: पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर टॉप-2 में एंट्री कर ली है। लखनऊ की टीम टॉप-5 से बाहर हो गई है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 April 2025 12:01 AM
share Share
Follow Us on
IPL 2025 Points Table: पंजाब किंग्स ने टॉप-2 में मारी एंट्री, करारी शिकस्त के बाद LSG को तगड़ा घाटा

IPL 2025 Points Table Updated: आईपीएल 2025 का 13वां मैच मंगलवार को पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के बीच खेला गया। पीबीकेएस ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में एलएसजी को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। यह पंजाब की मौजूदा सीजन में लगातार दूसरी जीत है। वहीं, एलएसजी को दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। लखनऊ को रौंदने के बाद पंजाब को आईपीएल की पॉइंट्स टेबल में अच्छा-खासा फायदा हुआ है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब टीम पांचवें स्थान से सीधे दूसरे पर पहुंच गई है।

पीबीकेएस के खाते में फिलहाल चार अंक हैं। पंजाब ने अंकों के मामले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) की बराबरी कर ली है। हालांकि, आरसीबी (+2.266) का नेट रनरेट पंजाब (+1.485) से बेहतर है, जिसकी वजह से टॉप पर काबिज है। डीसी तीसरे पायदान पर है, जिसका नेट रनरेट प्लस 1.320 है। इन तीन टीमों के अलाना सात फ्रेंचाइजी के खाते में दो-दो अंक हैं। गुजरात टाइटंस (जीटी) और मुंबई इंडियंस (एमआई) क्रमश: चौथे और पांचवें नंबर पर हैं।

ये भी पढ़ें:कुछ 97 शतक से...श्रेयस अय्यर का 'दिल टूटने' पर प्रीति जिंटा को नहीं अफसोस

करारी शिकस्त के बाद एलएसजी को तगड़ा घाटा हुआ है। ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ टीम तीसरे स्थान से छठे पर खिसक गई है। उसने अभी तक एकमात्र जीत सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ हासिल की है। एलएसजी को अपने शुरुआती मैच में डीसी के हाथों हार मिली थी। अंक तालिका में लखनऊ के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके), एसआरएच, राजस्थान रॉयल्स (आरआर) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) हैं।

ये भी पढ़ें:IPL में कौन सी टीम है 'वेन्यू किंग'? CSK से आगे KKR, RCB तो फिफ्टी से भी दूर
टीमेंमैच खेलेजीतहारअंकनेट रनरेट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु2204+2.266
पंजाब किंग्स2204+1.485
दिल्ली कैपिटल्स2204+1.320
गुजरात टाइटंस2112+0.625
मुंबई इंडियंस3122+0.309
लखनऊ सुपर जायंट्स3122-0.150
चेन्नई सुपर किंग्स3122-0.771
सनराइजर्स हैदराबाद3122-0.871
राजस्थान रॉयल्स3122-1.112
कोलकाता नाइट राइडर्स3122-1.428

अर्शदीप सिंह (43 रन देकर 3 विकेट) की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर के तूफानी अर्धशतक के दम पर पंजाब ने आसानी से 16.2 ओवर में लखनऊ को मात दी। 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रभसिमरन की 34 गेंदों में 69 रन की पारी खेली जबकि श्रेयस ने 30 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए। श्रेयस ने प्रभसिमरन के साथ 84 और नेहल वढेरा (25 गेंदों नाबाद 43) के साथ 67 रन की अटूट साझेदारी की। इससे पहले, लखनऊ ने निकोलस पूरन (30 गेंदों में 44) आयुष बडोनी (33 गेंदों में 41) की बदौलत 171/7 का स्कोर खड़ा किया था। कप्तान ऋषभ पंत (2) लगातार तीसरे मैच में बल्ले से छाप छोड़ने में नाकाम रहे।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |