Cultural Extravaganza at Rajmurti Public School s Annual Function in Tikri Village छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से मोहा सबका मन , Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsCultural Extravaganza at Rajmurti Public School s Annual Function in Tikri Village

छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से मोहा सबका मन

Jaunpur News - सिकरारा, हिंदुस्तान संवाद, स्वागत गीत, गरबा, देशभक्ति गीत, शिवतांडव, समूह गीत, एकांकी व स्पीच के माध्यम से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रबंधक कौशले

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 2 April 2025 04:04 AM
share Share
Follow Us on
छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से मोहा सबका मन

सिकरारा, हिंदुस्तान संवाद क्षेत्र के टिकरी गांव स्थित राजमूर्ति पब्लिक स्कूल में सोमवार को आयोजित वार्षिकोत्सव में छात्रों के एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। समारोह में छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, गरबा, देशभक्ति गीत, शिवतांडव, समूह गीत, एकांकी व स्पीच के माध्यम से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रबंधक कौशलेंद्र बिक्रम सिंह व संचालक सतेंद्र विक्रम सिंह, दीपेंद्र बिक्रम सिंह ने अतिथियों का माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। प्ले ग्रुप के टॉपर रणबीर सिंह, एलकेजी की ओजस्वी मिश्रा, पहली कक्षा के प्रखर उपाध्याय, सेकेंड की रिद्धिमा सिंह, श्रेयांश मिश्र, अनमोल मिश्र, परी मिश्रा, स्नेहा मिश्रा व छात्रा मानवी सिंह को मुख्य अतिथि ने प्रमाणपत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अध्यक्षता खुशहाल सिंह व संचालन अशोक सिंह ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अमित सिंह, ओमप्रकाश सिंह प्रतिनिधि के अलावा डॉ.सुजीत सिंह, रोहित सिंह, सुनील प्रजापति, डॉ.विजय बहादुर सिंह, संतोष सिंह, संजय मिश्रा, देवेंद्र तिवारी, शिक्षिका शिखा सिंह, रूपमा सिंह, शीतल तिवारी अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।