South Africa Head Coach Rob Walter Resigns due to personal reasons Says its time for me to step away साउथ अफ्रीका के हेड कोच रॉब वाल्टर ने दिया अचानक इस्तीफा, बोले- मेरे लिए यह दूर जाने का समय, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़South Africa Head Coach Rob Walter Resigns due to personal reasons Says its time for me to step away

साउथ अफ्रीका के हेड कोच रॉब वाल्टर ने दिया अचानक इस्तीफा, बोले- मेरे लिए यह दूर जाने का समय

  • साउथ अफ्रीका के हेड कोच रॉब वाल्टर ने अचानक इस्तीफा दे दिया है। वह मार्च 2023 से इस पद पर काबिज थे। उनके मार्गदर्शन में टीम टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची थी।

Md.Akram भाषाTue, 1 April 2025 08:55 PM
share Share
Follow Us on
साउथ अफ्रीका के हेड कोच रॉब वाल्टर ने दिया अचानक इस्तीफा, बोले- मेरे लिए यह दूर जाने का समय

साउथ अफ्रीका के सफेद गेंद के हेड कोच रॉब वाल्टर निजी कारणों से इस महीने के अंत में अपने पद से हट जाएंगे। वाल्टर ने निजी कारणों से अपना इस्तीफा दिया जिसे क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने स्वीकार कर लिया है। सीएसए ने कहा कि उनके पद के लिए नाम की घोषणा उचित समय पर की जाएगी।

मार्च 2023 से इस पद पर काबिज वाल्टर ने वैश्विक मंच पर साउथ अफ्रीका की हालिया सफलताओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके मार्गदर्शन में साउथ अफ्रीका ने 2024 में अपने पहले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया, जहां वे बारबाडोस में भारत से हारकर उपविजेता रहे। उनके कार्यकाल में 50 ओवर की टीम भारत में आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में भी पहुंची।

ये भी पढ़ें:साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में क्यों मिली हार? कप्तान बावुमा ने उगल दिया सच

अपने कार्यकाल के दौरान वाल्टर ने 36 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 31 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में राष्ट्रीय टीम का मार्गदर्शन किया, जिसमें नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में जीत शामिल है। उनका अंतिम दौरा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 था, जिसमें साउथ अफ्रीका एक और सेमीफाइनल में पहुंची।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी में किस टीम ने की सबसे ज्यादा यात्रा? पाकिस्तान से भी आगे 2 देश

क्रिकेट साउथ अफ्रीका की एक विज्ञप्ति में वाल्टर ने कहा, ‘‘साउथ अफ्रीका को कोचिंग देना सम्मान की बात है और हमने जो कुछ भी हासिल किया है, उस पर मुझे बेहद गर्व है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ और साउथ अफ्रीकी क्रिकेट समुदाय इस पूरी यात्रा में शानदार रहे हैं। मेरे लिए यह समय दूर जाने का है, मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि टीम आगे बढ़ती रहेगी और और भी अधिक ऊंचाइयों को छुएगी।’’

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |