SRH vs LSG Who is Prince Yadav Sanjiv Goenka gives Standing Ovation Rattled Travis Head run out Klassen LSG का ‘प्रिंस’; ट्रैविस हेड के होश उड़ा लूटी टीम मालिक संजीव गोयनका की वाहवाही, कौन है गेंदबाज, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025SRH vs LSG Who is Prince Yadav Sanjiv Goenka gives Standing Ovation Rattled Travis Head run out Klassen

LSG का ‘प्रिंस’; ट्रैविस हेड के होश उड़ा लूटी टीम मालिक संजीव गोयनका की वाहवाही, कौन है गेंदबाज

  • Who is Prince Yadav आईपीएल में हर साल कुछ नए सितारों का जन्म होता है। आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स के मुकाबले में भी एक ऐसा ही सितारा देखने को मिला। इसने टीम मालिक की भी वाहवाही लूटी।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 28 March 2025 08:19 AM
share Share
Follow Us on
LSG का ‘प्रिंस’; ट्रैविस हेड के होश उड़ा लूटी टीम मालिक संजीव गोयनका की वाहवाही, कौन है गेंदबाज

Who is Prince Yadav: आईपीएल में हर साल कुछ नए सितारों का जन्म होता है। आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स के मुकाबले में भी एक ऐसा ही सितारा देखने को मिला। यह सितारा है, लखनऊ सुपरजायंट्स का गेंदबाज प्रिंस यादव। एसआरएच के खिलाफ प्रिंस यादव का खेल देखकर खुद एलएसजी के टीम मालिक संजीव गोयनका ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दी। प्रिंस ने इस मैच में ट्रैविस हेड के रूप में अपना पहला आईपीएल विकेट चटकाया वहीं, घातक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को चलता करने में भी अहम भूमिका निभाई।

उठाया मौके का फायदा
इस साल लखनऊ के कई गेंदबाज चोटिल हैं। कप्तान ऋषभ पंत के पास बहुत ज्यादा विकल्प नहीं थे। ऐसे में उन्होंने मिस्ट्री कार्ड की तरह प्रिंस यादव का इस्तेमाल किया। अब 23 साल का यह गेंदबाज अपने प्रदर्शन से सभी की नजरों में आ गया है। एसआरएच के खिलाफ मैच में पावरप्ले के तुरंत बाद कप्तान ऋषभ पंत प्रिंस को आक्रमण में लेकर आए। उनके सामने थे खूंखार बल्लेबाज ट्रैविस हेड। पहली गेंद पर चौका खाने के बाद प्रिंस ने वापसी की और अपनी सटीक यॉर्कर से ट्रैविस हेड को चारों खाने चित कर दिया। जैसे ही प्रिंस ने हेड को आउट किया, डगआउट में बैठे एलएसजी के मेंटर जहीर खान खुश होकर उन्हें उत्साहित करने लगे।

क्लासेन को किया चलता
इसी तरह प्रिंस ने क्लासेन को भी रन आउट किया। 12वें ओवर में नीतीश रेड्डी ने उनकी गेंद पर आक्रामक शॉट खेला। प्रिंस ने हाथ से गेंद को रोकने की कोशिश की और यह जाकर नॉन स्ट्राइकर एंड पर विकेटों पर टकरा गई। उस वक्त हेनरिक क्लासेन क्रीज से काफी आगे निकल चुके थे और उन्हें रनआउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। प्रिंस के इस प्रयास की तारीफ टीम मालिक संजीव गोयनका ने भी की। वहीं, कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने भी इस तेज गेंदबाज की लाइन और लेंथ की सराहना की। गावस्कर ने कहाकि अपनी अच्छी गेंदबाजी की बदौलत इस युवा ने बल्लबाजों को सेटल होने का मौका नहीं दिया।

ये भी पढ़ें:लॉर्ड ठाकुर ने खोला फोन वाला राज, अनसोल्ड रहने के बाद LSG में एंट्री की कहानी
ये भी पढ़ें:अश्विन vs चक्रवर्ती, 73 IPL मैचों के बाद कैसा रहा दोनों स्पिनर्स का प्रदर्शन?
ये भी पढ़ें:पूरन के तूफान में उड़े SRH के गेंदबाज, जड़ी IPL 2025 की सबसे तेज फिफ्टी

दिल्ली के रहने वाले
प्रिंस यादव दिल्ली के रहने वाले हैं। पिछले साल दिल्ली प्रीमियर लीग में उन्होंने पिच पर गेंद पटकने की अपनी क्षमता दिखाई थी। तभी वह एलएसजी के स्काउट्स की नजरों में आ गए थे। बीते साल नवंबर में मेगा ऑक्शन में लखनऊ ने प्रिंस को 30 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ लिया। अगर घरेलू स्तर पर प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने घरेलू टी20 टूर्नामेंट में 10 पारियों में 13 विकेट लिए हैं। वह 2024-25 में विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस दौरान उन्होंने छह मैचों में 11 विकेट चटकाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।