भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में हो बदलाव
मुंगेर के जिला सचिव सुरेश मालाकार ने बताया कि अप्रैल में प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। उन्होंने जिला प्रशासन से प्राथमिक विद्यालयों के संचालन का समय सुबह 6:30 बजे से 11:30 बजे तक बदलने की...

मुंगेर, एक संवाददाता। अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव सुरेश मालाकार ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अप्रैल माह में प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। सामान्य से अधिक तापमान बढ़ने एवं भीषण गर्मी के आसार को देखते हुए उन्होंने जिला पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी से आग्रह किया है कि, बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्राथमिक एवं प्रारंभिक विद्यालयों के संचालन समय में परिवर्तन किया जाए। श्री मालाकार ने मांग की है कि, विद्यालयों के संचालन का समय बदलकर सुबह 6:30 बजे से 11:30 बजे तक किया जाए, ताकि बच्चे भीषण गर्मी के दुष्प्रभाव से बच सकें। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र आवश्यक कदम उठाते हुए स्कूल के समय में बदलाव करने की अपील की है, ताकि विद्यार्थियों की सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।