नये शिक्षा सत्र के शुभारंभ, गांव में रैली भी निकाली
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर के प्राथमिक विद्यालय नईबस्ती में शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों का स्वागत गुब्बारे सजाकर और पुष्प वर्षा करके किया। हलवा बनाकर बच्चों का मुंह मीठा कराया गया। मुख्यमंत्री के स्कूल चलो अभियान के...

शाहजहांपुर। विकास खंड भावलखेड़ा के प्राथमिक विद्यालय नईबस्ती को शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा गुब्बारे लगाकर सजाया गया बच्चों के विद्यालय आने पर पुष्प वर्षा कर एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया। बच्चों का मुंह मीठा कराने के लिए हलवा बनाया गया। मुख्यमंत्री के द्वारा बरेली में स्कूल चलो अभियान के शुभारंभ को मोबाइल टैबलेट के माध्यम से संजीव प्रसारण दिखा गया । जुलाई 2025 में 6 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले बच्चों का शत् प्रतिशत नामांकन के लिए प्रेरित करने को ग्राम बल्लिया, आई टी आई कालोनी में बच्चों द्वारा अपने गुरुजनों की देखरेख में स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गई। रैली में बच्चे स्कूल चलो अभियान से संबंधित नारे लगा रहे थे। समारोह में विद्यालय के प्रधान अध्यापक राजकुमार तिवारी, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष सुधीर कुमार, विपुल कुमार मिश्रा, शिवकुमार, दिनेश आनंद, कल्पना सिंह, गौरी मिश्रा, मोहिनी, किरन , रामचंद्र, राजीव सहित समस्त बच्चे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।