LSG vs PBKS Live Score: पंजाब ने आठ विकेट से जीत मैच
LSG vs PBKS Live Score: पंजाब ने आठ विकेट से लखनऊ को धूल चटाई है। श्रेयस अय्यर 52 और नेहल वढेरा 43 रन बनाकर नाबाद रहे।

प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर
LSG vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने आईपीएल 2025 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। पीबीकेएस ने मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को 8 विकेट से रौंदा। एलएसजी ने लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 172 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे पीबीकेएस ने 16.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर ने एलएसजी की बैंड बजाई। दोनों ने अर्धशतक ठोका। लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने कुछ खास आगाज नहीं किया। प्रियांश आर्य (8) तीसरे ओवर में दिग्वेश राठी का शिकार बन गए।
इसके बाद, प्रभसिमरन ने कप्तान अय्यर के साथ दूसरे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की। दिग्वेश ने 11वें ओवर में प्रभसिमरन को पवेलियन भेजा। उन्होंने 34 गेंदों में 69 रन बनाए। प्रभसिमरन के बल्ले से 9 चौके और तीन छक्के निकले। वहीं, अय्यर ने नेहल वढेरा के संग तीसरे विकेट के लिए 67 रनों की अटूट पार्टनरशिप की। अय्यर 30 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने तीन चौके और चार छक्के ठोके। अय्यर ने छक्का लगाकर टीम की जीत की नैया पार लगाई और 23वीं आईपीएल फिफ्टी कंप्लीट की। नेहल ने 25 गेंदों में तीन चौकों और 4 छक्कों की बदौलद नाबाद 43 रनों की पारी खेली।
इससे पहले, लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन जोड़े। एलएसजी के लिए निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 30 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 44 रनों की पारी खेली। पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह ने तीन शिकार किए। लॉकी फर्ग्यूसन, ग्लेन मैक्सवेल और युचवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला। टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ टीम की शुरुआत खराब रही। मिचेल मार्श पहले ओवर में बिना खाते खोले आउट हो गए। ऐसे में एडेन मार्क्रम ने पूरन के साथ दूसरे विकेट के लिए 31 रनों की पार्टनरशिप की।
मार्क्रम ने 18 गेंदों में 28 रन जुटाए। उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान ऋषभ पंत (2) एक बार फिर फ्लॉप रहे। इसके बाद, पूरन ने आयुष बडोनी के साथ चौथे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की। पूरन 12वें ओवर में फिफ्टी से चूक गए। बडोनी ने डेविड मिलर (18 गेंदों में 18) के संग 30 रन जोड़े। उन्होंने अब्दुल समद के साथ छठे विकेट के लिए 47 रनों की पार्टनरशिप की। बडोनी ने 33 गेंदों में 41 रन बनाए, जिसमें एक चौका और तीन छक्के शामिल हैं। समद ने 12 गेंदों में 27 रनों का योगदान दिया। उन्होंने दो चौके और इतने ही छक्के मारे। दोनों 20वें ओवर में आउट हुए।
PBKS 177/2 (16.2 ओवर)
LSG 172/7 (20 ओवर)
LSG vs PBKS Live Score: पंजाब ने आठ विकेट से जीत मैच
LSG vs PBKS Live Score: पंजाब ने आठ विकेट से लखनऊ को धूल चटाई है। श्रेयस अय्यर 52 और नेहल वढेरा 43 रन बनाकर नाबाद रहे।
LSG vs PBKS Live Score: फिफ्टी की ओर श्रेयस अय्यर
LSG vs PBKS Live Score: श्रेयस अय्यर फिफ्टी की ओर बढ़ रहे हैं। वह 35 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं। वहीं, नेहल वढेरा 26 रन बनाकर टिके हैं।
LSG vs PBKS Live Score: प्रभसिमरन की पारी का हुआ अंत
LSG vs PBKS Live Score: प्रभसिमरन की पारी का अंत हो गया है। उन्होंने 34 गेंदों में 69 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और तीन छक्के शामिल हैं। उन्हें दिग्वेश ने 11वें ओवर की पहली गेंद पर आउट किया। प्रभसिमरन ने डीप मिडविकेट पर छक्का मारने का प्रयास किया। बडोनी ने कैच पकड़ा लेकिन संतुलन बिगड़ने के कारण गेंद बाउंड्री के अंदर फेंक दी। ऐसे में रवि बिश्नोई ने डाइव लगाकर शानदार कैच लपक लिया। प्रभसिमरन ने अय्यर के साथ दूसरे विकेट के लिए 84 रनों की पार्टनरशिप की।
LSG vs PBKS Live Score: प्रभसिमरन ने ठोकी फिफ्टी
LSG vs PBKS Live Score: प्रभसिमरन ने 23 गेंदों में फिफ्टी ठोकी है। यह उनके आईपीएल करियर का चौथा अर्धशतक है। प्रभसिमरन 28 गेंदों में 61 पर पहुंच गए हैं। अय्यर ने 11 गेंदों में 17 रन जोड़ लिए हैं।
LSG vs PBKS Live Score: पंजाब का पावरप्ले में दबदबा
LSG vs PBKS Live Score: पंजाब का पावरप्ले में दबदबा देखने को मिला है। पंजाब ने शुरुआती 6 ओवर में एक विकेट पर 62 रन जोड़े। प्रभसिमरन 45 और कप्तान श्रेयस अय्यर 8 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।
LSG vs PBKS Live Score: प्रियांश को दिग्वेश ने भेजा पवेलियन
LSG vs PBKS Live Score: पंजाब को पहला झटका प्रियांश आर्य के रूप में लगा है। उन्हें दिग्वेश राठी ने पवेलियन तीसरे ओवर में पवेलियन भेजा। प्रियांश ने 9 गेंदों में 8 रन बनाने के बाद शार्दुल ठाकुर को कैच थमाया। प्रभसिमरन 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
LSG vs PBKS Live Score: पंजाब की पारी शुरू
LSG vs PBKS Live Score: पंजाब की पारी शुरू हो चुकी है। प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य लक्ष्य का पीछा करने उतरे हैं। लखनऊ के लिए शार्दुल ठाकुर ने पहला ओवर डाला और 12 रन खर्च किए। प्रभसिमरन ने एक चौका और एक छक्के समेत 11 रन बटोरे।
LSG vs PBKS Live Score: पंजाब को मिला 172 का टारगेट
LSG vs PBKS Live Score: लखनऊ ने पंजाब को 172 रनों का टारगेट दिया है। अर्शदीप द्वारा डाले गए 20वें ओवर में 7 रन दिए और दो विकेट चटकाए। उन्होंने दूसरी गेंद पर बडोनी (41) को मैक्सवेल को कैच कराया। वहीं समद (27) प्रियांश के हाथों लपके गए।
LSG vs PBKS Live Score: फिफ्टी के करीब बडोनी
LSG vs PBKS Live Score: बडोनी फिफ्टी के करीब पहुंच गए हैं। उन्होंने 29 गेंदों मे 37 रन बटोर लिए हैं। समद 7 गेंदों में 23 रन बना चुके हैं। 18 ओवर के बाद एलएसजी का स्कोर 156/5 है।
LSG vs PBKS Live Score: मिलर की पारी का हुआ अंत
LSG vs PBKS Live Score: लखनऊ की आधी टीम पवेलिय लौट गई है। यान्सन ने 16वें ओवर में डेविड मिलर को अपना शिकार बनाया। मिलर ने 18 गेंदों में तीन चौकों के जरिए 19 रन बनाए। उन्होने पंच की कोशिश मगर विकेट के पीछे लपके गए। बडोनी 23 और अब्दुल समद 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।
LSG vs PBKS Live Score: फिफ्टी से चूके निकोलस पूरन
LSG vs PBKS Live Score: लखनऊ को बड़ा झटका लगा है। निकोलस पूरन को चहल ने पवेलियन भेज दिया है। वह 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाना चाहते थे लेकिन मैक्सवेल को कैच थमा बैठे। उन्होंने 30 गेंदों में पांच चौकों और 2 छक्कों की मदद से 44 रनों की पारी खेली। उन्होंने आयुष बडोनी के साथ चौथे विकेट के लिए 54 रनों की पार्टनरशिप की।
LSG vs PBKS Live Score: मैक्सवेल के जाल में फंसे पंत
लखनऊ का तीसरा विकेट कप्तान ऋषभ पंत के तौर पर गिरा है। उन्हें ग्लेन मैक्सवेल ने पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर युजवेंद्र चहल के हाथों लपकवाया। उन्होंने पांच गेंदों में महज 2 रन बनाए। आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी पंत लगातार तीसरे मैच में फ्लॉप रहे। लखनऊ का पावरप्ले में स्कोर 39/3 रहा।
LSG vs PBKS Live Score: मार्क्रम को फर्ग्युसन ने किया बोल्ड
LSG vs PBKS Live Score: लखनऊ का दूसरा विकेट एडेन मार्क्रम के रूप में गिरा है। उन्हें फर्ग्युसन ने चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर बोल्ड किया। मार्क्रम ने 18 गेंदों में 28 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक सिक्स शामिल है। पूरन (2*) का साथ देने के लिए कप्तान ऋषभ पंत आए हैं।
LSG vs PBKS Live Score: मार्क्रम ने खोले अपने हाथ
LSG vs PBKS Live Score: मार्क्रम ने अर्शदीप द्वारा डाले गए तीसरे ओवर में अपने हाथ खोले। उन्होंने पहली, चौथी और पांचवीं गेंद पर चौका मारा। उन्हें तीसरी गेंद पर जीवनदान मिला है। मार्क्ररम 17 और निलोस पूरन 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
LSG vs PBKS Live Score: मिचेल मार्श का नहीं खुला खाता
LSG vs PBKS Live Score: लखनऊ ने खराब आगाज किया है। अर्शदीप सिंह ने पहले ओवर की चौथी गेंद पर मिचेल मार्श का शिकार किया। मार्श ने मार्को यान्सन को कैच थमाया। उनका खाता नहीं खुला।
LSG vs PBKS Live Score: लॉकी फर्ग्युसन को मिला मौका
LSG vs PBKS Live Score: पंजाब किंग्स ने एक बदलाव करते हुए लॉकी फर्ग्युसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। वह पहली बार पंजाब की ओर से खेलेंगे। लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया।
LSG vs PBKS Live Score: पंजाब किंग्स ने जीता टॉस
LSG vs PBKS Live Score: पंजाब ने लखनऊ के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है।
LSG vs PBKS Live Score: कुछ देर में होगा टॉस
LSG vs PBKS Live Score: लखनऊ बनाम पंजाब मैच शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। कप्तान ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर सात बजे टॉस के लिए मैदान पर होंगे।
LSG vs PBKS Live Score: ‘स्ट्राइक रेट बेहतर करना चाहता हूं’
LSG vs PBKS Live Score: अफगानिस्तान और पंजाब किंग्स के हरफनमौला अजमतुल्लाह उमरजई वनडे प्रारूप में मिली सफलता को टी20 में दोहराना चाहते हैं और उसके लिए वह अपनी रफ्तार के साथ बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट पर भी मेहनत कर रहे हैं। पिछले सत्र में गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल खेलने वाले उमरजई ने कहा, ''टी20 में आपके पास समय नहीं होता लिहाजा मुझे अपना स्ट्राइक रेट बेहतर करना होगा। इसके साथ ही लंबी पारियां खेलने की आदत डालनी होगी।''
LSG vs PBKS Live Score: अर्शदीप चाहते हैं इतना सुधार
LSG vs PBKS Live Score: पीबीकेएस के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय रचनात्मक आत्म-आलोचना को देते हुए कहा कि वह हर मैच में अपने प्रदर्शन में एक से डेढ़ प्रतिशत का सुधार करने की कोशिश करते हैं। पिछले कुछ वर्षों में अपनी गेंदबाजी की विकास के बारे में पूछे जाने पर अर्शदीप ने ’जियोहॉटस्टार’ से कहा, ‘‘मेरा प्रदर्शन अच्छा हो या खराब मेरे लिए महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं हर मैच में अपने खेल में एक से डेढ़ प्रतिशत तक का सुधार करूं। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि दुनिया में सबसे बड़ी गुंजाइश सुधार की है।’’
LSG vs PBKS Live Score: धीमी है इकाना की पिच
LSG vs PBKS Live Score: इकाना स्टेडियम की पिच गेंदबाजों, खासकर स्पिनरों और धीमी गति के गेंदबाजों के अनुकूल है। आज दोनों टीम के स्पिनर मैच के नतीजे में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
LSG vs PBKS Live Score: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
LSG vs PBKS Live Score: लखनऊ और पंजाब ने आईपीएल में आपस में कुल चार मैच खेले हैं। एलएसजी का पलड़ा भारी है, जिसने पीबीकेएस को तीन मैचों में धूल चटाई है। वहीं, पंजाब ने एक बार लखनऊ के खिलाफ विजयी परचम फहराया।
LSG vs PBKS Live Score: पंजाब किंग्स का स्क्वॉड
LSG vs PBKS Live Score: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्य, पायला अविनाश, हरनूर सिंह, जोश इंग्लिस, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, नेहाल वढेरा, अजमतुल्लाह उमरजई, आरोन हार्डी, मार्को यानसेन, ग्लेन मैक्सवेल, मुशीर खान, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, युजवेंद्र चहल, प्रवीण दुबे, लॉकी फर्ग्युसन, हरप्रीत बरार, कुलदीप सेन, सूर्यांश शेडगे, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, विजयकुमार वैशाख और यश ठाकुर।
LSG vs PBKS Live Score: लखनऊ सुपर जायंट्स स्क्वॉड
LSG vs PBKS Live Score: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड मिलर, एडेन मारक्रम, आर्यन जुयाल, आयुष बडोनी, आवेश खान, आकाश दीप, एम सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, मोहसिन खान, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीटज्के, निकोलस पूरन, मिचेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हांगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, शारदुल ठाकुर और रवि बिश्नोई।