Tribute to Martyr Ramchandra Vidyarthi on His Birth Anniversary in Khagaria श्रद्धापूर्वक शहीद रामचंद्र विद्यार्थी की मनायी जयंती, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsTribute to Martyr Ramchandra Vidyarthi on His Birth Anniversary in Khagaria

श्रद्धापूर्वक शहीद रामचंद्र विद्यार्थी की मनायी जयंती

खगड़िया में मंगलवार को भाजपा मानसी मंडल के उपाध्यक्ष प्रेमजीत प्रजापति के आवास पर शहीद रामचंद्र विद्यार्थी की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। मानसी मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र सूर्या ने उनकी वीरता को याद...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याWed, 2 April 2025 04:04 AM
share Share
Follow Us on
श्रद्धापूर्वक शहीद रामचंद्र विद्यार्थी की मनायी जयंती

खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले के मानसी प्रखंड के बलहा में मंगलवार को भाजपा मानसी मंडल के उपाध्यक्ष प्रेमजीत प्रजापति के आवास पर शहीद रामचंद्र विद्यार्थी की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। मानसी मंडल अध्यक्ष रमेश चन्द्र सूर्या ने उसकी वीरता एवं बलिदानों को देश को सदा संजो कर रखने की बात कही। मानसी में उनकी स्मृति में प्रतिमा बनाए जाने की मांग बिहार सरकार से की। इस मौके पर कन्हैयालाल पंडित, प्रेम प्रकाश, गोपाल सिंह, रंजीत कुमार, अरविंद कुमार, नंदकिशोर पंडित, राजाराम पंडित, राजेश कुमार राजा, सनोज कुमार, रौशन प्रजापति, अरविंद कुमार, गणेश प्रजापति, राहुल गुप्ता, अमित गुप्ता आदि उपस्थित थे। वही उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर शहीद रामचंद्र विद्यार्थी अमर रहे का नारा लगाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।