Mo Bobat On RCB Schedule in IPL 2025 Royal Challengers Bengaluru head of operations Says bigger challenge for us travel 13 दिन में RCB खेलेगी 5 मैच, कठिन शेड्यूल पर बोबट ने किया रिएक्ट; खुद बताई क्या है सबसे बड़ी चुनौती?, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mo Bobat On RCB Schedule in IPL 2025 Royal Challengers Bengaluru head of operations Says bigger challenge for us travel

13 दिन में RCB खेलेगी 5 मैच, कठिन शेड्यूल पर बोबट ने किया रिएक्ट; खुद बताई क्या है सबसे बड़ी चुनौती?

  • आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कठिन शेड्यूल पर मो बोबट ने रिएक्ट किया है। उन्होंने खुद बताया कि सबसे बड़ी चुनौती क्या है?

Md.Akram भाषाTue, 1 April 2025 10:29 PM
share Share
Follow Us on
13 दिन में RCB खेलेगी 5 मैच, कठिन शेड्यूल पर बोबट ने किया रिएक्ट; खुद बताई क्या है सबसे बड़ी चुनौती?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के संचालन प्रमुख मो बोबट ने मंगलवार को कहा कि वह खिलाड़ियों को यात्रा के आगामी व्यस्त दिनों के लिए तरोताजा रखने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे कि टीम उन महत्वपूर्ण मुकाबलों में अपना शीर्ष प्रदर्शन कर सके। आरसीबी ने आईपीएल 2025 के पहले पखवाड़े में सिर्फ दो मैच खेले हैं लेकिन मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ सत्र के उनके चौथे मैच से उनके लिए यात्रा का व्यस्त कार्यक्रम शुरू हो जाएगा।

बोबट ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आपको जो कार्यक्रम दिया गया है उसके अनुसार ही काम करना होता है। हम निश्चित रूप से उन शुरुआती कुछ मैच पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करते हैं जिससे कि अपनी टीम को प्रेरित कर सकें। इसलिए हम इसका उपयोग टीम को प्रेरित करने के लिए करते हैं। इसलिए मुझे नहीं लगता कि यह कोई बड़ी समस्या है।’’ आरसीबी को 13 दिन के भीतर मुंबई इंडियन्स (विरोधी के मैदान), दिल्ली कैपिटल्स (घरेलू मैदान), राजस्थान रॉयल्स (विरोधी के मैदान पर) और पंजाब किंग्स (घरेलू मैदान पर) के खिलाफ पांच मैच खेलने होंगे।

ये भी पढ़ें:कोहली से सिराज ऐसे मिले, जैसे हों बिछड़े भाई; RCB ने शेयर किया इमोशनल वीडियो

बोबट ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कार्यक्रम के लिहाज से हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती शायद यात्रा है। हमें शुरुआत में काफी ब्रेक मिला। लेकिन बीच में बहुत व्यस्त कार्यक्रम है। मुझे लगता है कि इस मैच के बाद से हम 22 दिन में सात मैच खेलेंगे और सात दिन यात्रा करनी होगी। यह बहुत व्यस्त कार्यक्रम है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मैं इस बात में अधिक दिलचस्पी रखता हूं कि हम उस अवधि के दौरान खिलाड़ियों को कैसे तरोताजा रखते हैं और जिस तरह से हम खेलना चाहते हैं, वैसा खेलते रहते हैं।’’

ये भी पढ़ें:विराट कोहली को लेकर सिडनी सिक्सर्स का चौंकाने वाला ऐलान, BBL में करेंगे एंट्री?

बोबट ने उम्मीद जताई कि आरसीबी की गेंदबाजी इकाई एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अच्छा प्रदर्शन करेगी जो एक ऐसा स्थान है जहां गेंदबाजों के लिए पारंपरिक रूप से रनों के प्रवाह को रोकना मुश्किल लगता है। बोबट ने कहा कि गेंदबाजी में जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी ने बहुत सारी चिंताओं को कम कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘वे दो बेहतरीन गेंदबाज हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं। उनके खिलाफ खेलना आसान नहीं है। यश दयाल का भी उल्लेख करना उचित है। मुझे लगता है कि तीन सदस्यीय तेज गेंदबाजी इकाई के रूप में, उन तीनों के पास उच्च स्तर की विविधता है।’’

ये भी पढ़ें:एक ग्राउंड पर किस IPL टीम ने जीते सबसे ज्यादा मैच? KKR से नीचे हैं CSK और RCB

बोबट ने कहा, ‘‘हमें लगता है कि वे यहां जैसी कठिन और चुनौतीपूर्ण जगह पर गेंदबाजी करने के लिए उपयुक्त होंगे। इसलिए इस समय हम उनके प्रदर्शन से बहुत खुश हैं। बोबट ने भुवनेश्वर और हेजलवुड की फिटनेस के स्तर पर भी संतोष व्यक्त किया। भारतीय दिग्गज खिलाड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आरसीबी के शुरुआती मैच में नहीं खेल पाए थे जबकि हेजलवुड को कूल्हे और पिंडली की चोटों के कारण हाल के महीनों में काफी क्रिकेट से बाहर रहना पड़ा था।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |