जिला स्कूल के प्रयोगशाला सहायक के सेवानिवृत्ति पर दी गई विदाई
मुंगेर के जिला स्कूल में प्रयोगशाला सहायक अमर कुमार को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई। शिक्षक रमाशंकर जोशी ने कार्यक्रम का संचालन किया और उपस्थित शिक्षकों ने अमर कुमार के व्यक्तित्व की प्रशंसा...

मुंगेर, निज प्रतिनिधि। जिला स्कूल मुंगेर के प्रयोगशाला सहायक व व्यावसायिक शिक्षा के ऑटोमोबाइल ट्रेड के कर्मचारी अमर कुमार के सेवानिवृत्ति पर उन्हें विद्यालय परिवार की ओर से भावभीनी विदाई दी गई। इस कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रमाशंकर जोशी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि यह क्षण जिंदगी में बिरले को ही आते हैं। इस मौके पर उन्हें विदाई व सम्मान दिए जाने के साथ ही उपस्थित शिक्षकों ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा करते हुए अन्य कर्मचारी व शिक्षकों को भी अनुसरण करने को कहा । इस मौके पर निवास कुमार , डॉ निशा कुमारी, मो. रसूल रजा,मो. रुस्तम अंसारी, नवीन कुमार, रविशंकर शाह,भास्कर कुमार, रमाशंकर जोशी, खुशबू पटेल, कुमारी, राखी कुमारी, रश्मि कुमारी, नवसृजित जिला स्कूल के प्रभारी पंकज कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।