पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
Jaunpur News - फोटो 14स पेशन योजना का बहिष्कार करते हैं। कहा कि यह काला कानून हमें किसी भी रूप में स्वीकार नहीं है। हमें पुरानी पेंशन चाहिए। किसी भी प्रकार की बाजार

जौनपुर,संवाददाता। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सोमवार को अटेवा के सदस्यों ने प्रदर्शन किया। राज्यपाल के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपते हुए यूनिफाइड पेंशन स्कीम का विरोध किया। सभी ने एक स्वर से कहा कि समस्त शिक्षक और कर्मचारी इस पेशन योजना का बहिष्कार करते हैं। कहा कि यह काला कानून हमें किसी भी रूप में स्वीकार नहीं है। हमें पुरानी पेंशन चाहिए। किसी भी प्रकार की बाजार आधारित पेंशन योजना नही चाहिए। अटेवा पेंशन बचाओ मंच के नेतृत्व में सभी कर्मचारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन देकर पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग की। संयोजन जिला संयोजक चन्दन सिंह, जिला महामंत्री इन्दु प्रकाश यादव, जिला संयोजक महिला विंग आराधना चौहान, जिला कोषाध्यक्ष नन्द लाल पुष्पक ने किया। इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्य अरविंद यादव, टीएन यादव, सन्दीप चौधरी, रामकबाल यादव,विनय वर्मा, अरविंद यादव जिला प्रवक्ता अटेवा,जगदीश यादव, सुभाष सरोज, प्रमोद प्रजापति, प्रदीप चौहान, ब्रह्मशील यादव उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।