Hindi Newsबिहार न्यूज़shoes thrown of famous bhojpuri dancer mahi and manisha programme on saraswati puja

मंच पर खूब चले जूता-चप्पल, बिहार में मशहूर भोजपुरी डांसरों के कार्यक्रम में क्यों हुआ बवाल

  • बताया गया है कि दर्शकों की मांग पर कलाकारों ने कई फरमाइशी गीत पर डांस भी किया। लेकिन फरमाइश बढ़ने पर कलाकारों ने फरमाइश की उपेक्षा शुरू कर दी, जिससे नाराज हो दर्शक हंगामा करने के साथ मंच पर जूता-चप्पल फेंकने लगे।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, बिथान, संवाददाताThu, 6 Feb 2025 10:00 AM
share Share
Follow Us on
मंच पर खूब चले जूता-चप्पल, बिहार में मशहूर भोजपुरी डांसरों के कार्यक्रम में क्यों हुआ बवाल

बिहार में सरस्वती पूजा पर आयोजित कार्यक्रम में मनपसंद गीत पर डांस नहीं करने पर भोजपुरी के मशहूर डांसरों के कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ। समस्तीपुर जिले के बिथान थाना के सोहमा में सरस्वती पूजा पर आयोजित कार्यक्रम में फरमाइशी गीत पर डांस नहीं होने से नाराज दर्शकों ने मंच पर जूते चप्पल फेंके। इससे अफरातफरी मचने के बाद आयोजकों को कार्यक्रम रोकना पड़ा। जानकारी के अनुसार, पूजा को लेकर आयोजित कार्यक्रम में भोजपुरी की प्रसिद्ध डांसर माही व मनीषा का कार्यक्रम था।

मंगलवार देर शाम हुए कार्यक्रम में माही और मनीषा का डांस देखने के लिए दर्शकों की काफी भीड़ जुटी थी। शुरुआत में कार्यक्रम शांतिपूर्ण चला। कुछ देर बाद कुछ दर्शकों ने फरमाइशी गीत पर डांस करने की मांग शुरू की। बताया गया है कि दर्शकों की मांग पर कलाकारों ने कई फरमाइशी गीत पर डांस भी किया। लेकिन फरमाइश बढ़ने पर कलाकारों ने फरमाइश की उपेक्षा शुरू कर दी, जिससे नाराज हो दर्शक हंगामा करने के साथ मंच पर जूता-चप्पल फेंकने लगे।

ये भी पढ़ें:बिहार में यहां रजनीगंधा गुटका का पैसा मांगने पर दुकानदार की पिटाई, चाय फेंका
ये भी पढ़ें:दारोगा की पिस्टल छीन फायरिंग,बिहार में यहां स्मैक माफिया के साथ पुलिस की मुठभेड़

जिसके बाद पूजा समिति के सदस्यों ने आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन उनके शांत नहीं होने पर कुछ देर के लिए कार्यक्रम को बंद कर दिया। बताया गया है कि आयोजकों की सलाह पर कलाकार माही व मनीषा ने भी मंच से लोगों से हंगामा न करने की अपील की। वहीं कार्यक्रम में मौजूद पुलिस ने भी लोगों को शांत कराया।

जिसके बाद दोबारा कार्यक्रम शुरू हुआ। पूजा समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार सुमन ने कहा कि लोगों की भीड़ की वजह से कार्यक्रम को कुछ देर तक रोकना पड़ा। कुछ देर के लिए भीड़ बेकाबू हो गई थी। वहीं कार्यक्रम में आये कुछ लोगों का कहना था कि कार्यक्रम में आयोजकों व पुलिस की व्यवस्था में कमी के कारण हंगामा हुआ।

ये भी पढ़ें:बिहार में फर्जी सर्टिफिकेट पर लेक्चरर बनने का बड़ा खेल उजागर, मचा हड़कंप
ये भी पढ़ें:शेखपुरा को 150 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात, प्रगति यात्रा पर CM नीतीश कुमार
ये भी पढ़ें:CM नीतीश 444 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास, यहां ट्रैफिक रूट भी बदला
अगला लेखऐप पर पढ़ें