Hindi Newsबिहार न्यूज़hot tea thrown on shopkeeper by miscreants in bihar after he damands money for rajnigandha gutka
बिहार में यहां रजनीगंधा गुटका का पैसा मांगने पर दुकानदार की पिटाई, खौलता हुई चाय फेंकी
- पूरा मामला बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौरा चौक स्थित एक चाय दुकान की है। जख्मी की पहचान डंडारी थाना क्षेत्र के कटरमाला गांव निवासी 40 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार के रूप में हुई है।
Nishant Nandan हिन्दुस्तान, बेगूसरायThu, 6 Feb 2025 08:52 AM
बिहार में एक चाय दुकानदार को गुटके का रुपये मांगना इतना भारी पड़ गया कि बदमाशों ने खौलते चाय से हमला कर दिया। इससे दुकानदार गंभीर रूप से झुलस गया। घटना की सूचना पाकर डायल 112 की पुलिस टीम ने घटना स्थल पहुंच जख्मी को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है।
पूरा मामला बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौरा चौक स्थित एक चाय दुकान की है। जख्मी की पहचान डंडारी थाना क्षेत्र के कटरमाला गांव निवासी 40 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार के रूप में हुई है।
जख्मी ने आरोप लगाया कि रजौरा निवासी दो युवकों ने पहले मलाई खायी, फिर रजनी गंधा गुटका लिया। जब पैसे मांगा तो पहले गाली गलौज किया। फिर जलावन के लिए रखा चेला से पीटा। फिलहाल थाने की पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और बिहार उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।