Hindi Newsबिहार न्यूज़hot tea thrown on shopkeeper by miscreants in bihar after he damands money for rajnigandha gutka

बिहार में यहां रजनीगंधा गुटका का पैसा मांगने पर दुकानदार की पिटाई, खौलता हुई चाय फेंकी

  • पूरा मामला बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौरा चौक स्थित एक चाय दुकान की है। जख्मी की पहचान डंडारी थाना क्षेत्र के कटरमाला गांव निवासी 40 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार के रूप में हुई है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, बेगूसरायThu, 6 Feb 2025 08:52 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में यहां रजनीगंधा गुटका का पैसा मांगने पर दुकानदार की पिटाई, खौलता हुई चाय फेंकी

बिहार में एक चाय दुकानदार को गुटके का रुपये मांगना इतना भारी पड़ गया कि बदमाशों ने खौलते चाय से हमला कर दिया। इससे दुकानदार गंभीर रूप से झुलस गया। घटना की सूचना पाकर डायल 112 की पुलिस टीम ने घटना स्थल पहुंच जख्मी को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है।

पूरा मामला बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौरा चौक स्थित एक चाय दुकान की है। जख्मी की पहचान डंडारी थाना क्षेत्र के कटरमाला गांव निवासी 40 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें:रसोई घर में मुंह के बल गिरे पड़े थे, पटना में आयकर कर्मी की संदिग्ध मौत
ये भी पढ़ें:बिहार में फर्जी सर्टिफिकेट पर लेक्चरर बनने का बड़ा खेल उजागर, मचा हड़कंप

जख्मी ने आरोप लगाया कि रजौरा निवासी दो युवकों ने पहले मलाई खायी, फिर रजनी गंधा गुटका लिया। जब पैसे मांगा तो पहले गाली गलौज किया। फिर जलावन के लिए रखा चेला से पीटा। फिलहाल थाने की पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

ये भी पढ़ें:शेखपुरा को 150 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात, प्रगति यात्रा पर CM नीतीश कुमार
ये भी पढ़ें:CM नीतीश 444 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास, यहां ट्रैफिक रूट भी बदला
ये भी पढ़ें:शराब छिपाने के लिए रखे ड्राम में गिर बच्चे की मौत, शराबबंदी वाले बिहार में कांड
अगला लेखऐप पर पढ़ें