Uncontrolled Dumper Runs Over 25 Sheep and Goats 15 Dead in Kashi Pur Incident डंपर ने 25 भेड़ बकरियों को रौंदा, 15 की मौत, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsUncontrolled Dumper Runs Over 25 Sheep and Goats 15 Dead in Kashi Pur Incident

डंपर ने 25 भेड़ बकरियों को रौंदा, 15 की मौत

Rampur News - जौहर बाईपास पर एक अनियंत्रित डंपर ने 25 भेड़ बकरियों को रौंद दिया, जिसमें 15 की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक भागने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने उसका पीछा किया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 29 April 2025 05:24 AM
share Share
Follow Us on
डंपर ने 25 भेड़ बकरियों को रौंदा, 15 की मौत

जौहर बाईपास पर अनियंत्रित डंपर ने 25 भेड़ बकरियों को रौंद डाला। हादसे में 15 जानवरों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कई जानवर घायल हो गए। हादसा थाना गंज क्षेत्र के खौद जौहर बाईपास काशीपुर पुलिया के पास का है। काशीपुर निवासी भूरा पाल अपनी भेड़ बकरियों को चराने के लिए जा रहा था। बताते हैं जैसे ही भेड़ बकरियां जोहर बाईपास पर पहुंची तो खौद की ओर से आ रहे अनियंत्रित डंपर ने भेड़ बकरियों को रौंद डाला। हादसे में 15 भेड़ बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कई सारे जानवर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे को अंजाम देने के बाद चालक अपने वाहन को लेकर भागने लगा। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। कुछ देर के अंदर बाईपास से गुजर रहे राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान भेड़ बकरियों का मालिक बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को मौके से हटाकर रास्ते को खुलवाया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आरोपी वाहन चालक का पीछा शुरू किया। हादसे से करीब 10 किलोमीटर दूर जाकर थाना शहज़ादनगर क्षेत्र में डंपर सड़क किनारे पलट गया। डंपर पलटने से मौके पर अफरा तफरी मच गई। इस दौरान वाहन चालक ने भागने की कोशिश की। लेकिन पीछा कर रहे ग्रामीणों ने चालक को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।