Train Theft Incident Revealed Investigation Leads to Arrest of Three in Bhagalpur युवती के ट्रेन से गिरकर मौत मामले में तीन गिरफ्तार , Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTrain Theft Incident Revealed Investigation Leads to Arrest of Three in Bhagalpur

युवती के ट्रेन से गिरकर मौत मामले में तीन गिरफ्तार

भागलपुर में कामाख्या-गया एक्सप्रेस ट्रेन में चोरी की घटना का खुलासा हुआ। 24 वर्षीय काजल कुमारी की मौत के मामले में एसआईटी ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी किया गया मोबाइल...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 29 April 2025 05:25 AM
share Share
Follow Us on
युवती के ट्रेन से गिरकर मौत मामले में तीन गिरफ्तार

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। 22 अप्रैल की रात्रि 3 बजे सबौर रेलवे स्टेशन पर कामाख्या-गया एक्सप्रेस ट्रेन में खगड़िया जिला के मोजाहिदपुर वार्ड नंबर 5 निवासी सुनील पंडित की पुत्री 24 वर्षीय काजल कुमारी के पर्स, मोबाइल, नकदी चोरी और ट्रेन से गिरने के बाद इलाज के दौरान मौत मामले का खुलासा कर दिया गया है। जमालपुर रेल पुलिस अधीक्षक रमण कुमार चौधरी ने एसआईटी गठित की थी। एसआईटी की टीम ने इस मामले में घोघा थाना क्षेत्र के जानीडीह वार्ड नंबर 8 निवासाी आनंदी गोस्वामी, बांका जिला के बाराहाट वार्ड नंबर 1 निवासी मो. सिद्दिक और अमन कुमार उर्फ अमानिया उर्फ छोटू को चोरी किया गया मोबाइल, घटना में प्रयुक्त किए तीन मोबाइल और 2450 रुपये नकदी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

एसआईटी ने 50 जगहों के खंगाले सीसीटीवी फुटेज

एसआईटी ने भागलपुर के विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण के सहयोग से घटनास्थल के पास के करीब 500 मीटर के दायरे के 50 सीसीटीवी खंगाले। जीआरपी ने साइबर एक्सपर्ट, टेक्निकल सपोर्ट टीम का भी सहारा लिया। घटनास्थल के पास फॉरेंसिक जांच भी कराई। इस मामले को लेकर रेल पुलिस के एडीजी बच्चु सिंह ने आईजी पी कन्नन से मामले की जानकारी ली थी। जिसके बाद जमालपुर के रेल एसपी ने डीएसपी मनीष आनंद के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।