Youth Murder in Gayghat Police Detain Seven Suspects चाकू से गोदकर युवक की हत्या में सात संदिग्धों को उठाया, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsYouth Murder in Gayghat Police Detain Seven Suspects

चाकू से गोदकर युवक की हत्या में सात संदिग्धों को उठाया

गायघाट चौक के पास एक युवक की चाकू से हत्या के मामले में पुलिस ने सात संदिग्धों को हिरासत में लिया है। मृतक राजदीप उर्फ मुन्ना गोविंदपुर छपरा गांव का निवासी था। उसकी माँ ने दोस्तों पर हत्या का संदेह...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 29 April 2025 05:25 AM
share Share
Follow Us on
चाकू से गोदकर युवक की हत्या में सात संदिग्धों को उठाया

गायघाट,एक संवाददाता। गायघाट चौक के पास बीते रविवार को चाकू से गोदकर युवक की हत्या मामले में पुलिस ने सोमवार को सात संदिग्धों को हिरासत में लिया है। सभी गायघाट एवं आसपास के गांव के बताए जा रहे हैं। थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह ने बताया कि शक के आधार पर सभी को हिरासत में लिया गया है, जिससे थाने पर पूछताछ की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों ने युवक का अंतिम संस्कार कर दिया है, फिलहाल आवेदन नहीं मिला है, वैसे सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है।

राजदीप उर्फ मुन्ना के मामा धीरज कुमार ने पुलिस को बताया कि मुन्ना मूल रूप से पीयर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर छपरा गांव का निवासी था। पिता सुरेंद्र साह की मौत हो जाने के बाद करीब दस वर्षों से गायघाट स्थित ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता था। उसकी मां बेबी देवी चाय-नाश्ते की दुकान चलाती है। वारदात के बाद से गांव में तनाव बना हुआ है।

गौरतलब है कि बीते रविवार को गायघाट चौक के समीप खेत में बदमाशों ने मुन्ना को चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। घटना के कुछ देर बाद लोगों ने खेत में खून से लथपथ शव देखा था। मुन्ना की मां ने दोस्तों पर हत्या की आशंका जताई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।