Himachal Government Appoints Sameer Rastogi as Principal Chief Conservator of Forests गर्व : मेरठ के समीर रस्तोगी बने हिमाचल के वन विभाग के मुखिया, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsHimachal Government Appoints Sameer Rastogi as Principal Chief Conservator of Forests

गर्व : मेरठ के समीर रस्तोगी बने हिमाचल के वन विभाग के मुखिया

Meerut News - हिमाचल सरकार ने मेरठ के समीर रस्तोगी को प्रिंसिपल चीफ कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट (पीसीसीएफ) नियुक्त किया है। 1988 बैच के आईएफएस अधिकारी रस्तोगी को पहले से ही पीसीसीएफ का एडिशनल चार्ज था। उन्हें वन एवं वन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 29 April 2025 05:25 AM
share Share
Follow Us on
गर्व : मेरठ के समीर रस्तोगी बने हिमाचल के वन विभाग के मुखिया

मेरठ/शिमला। हिमाचल सरकार ने वन विभाग में मेरठ के शास्त्रीनगर निवासी समीर रस्तोगी को प्रिंसिपल चीफ कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट (पीसीसीएफ) बनाया है। अभी उनके पास पीसीसीएफ का एडिशनल चार्ज था। 1988 बैच के आईएफएस समीर रस्तोगी को सरकार ने जनवरी 2025 में ही पीसीसीएफ का एडिशनल चार्ज दिया था। सोमवार को हिमाचल के मुख्य सचिव ने पीसीसीएफ बनाए जाने का आदेश जारी कर दिया। मेरठ के शास्त्रीनगर एफ ब्लाक निवासी समीर रस्तोगी का परिवार लंबे समय से मेरठ से जुड़ा रहा। वह मूलत: बिजनौर जिले के हल्दौर के निवासी हैं, जहां उनके माता-पिता रहते थे। बाद में परिवार मेरठ आ गया था। उन्होंने आईआईटी रुड़की से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की। 1988 में उनका भारतीय वन सेवा (आईएफएस) में चयन हुआ तब से वह लगातार हिमाचल प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे। उन्हें वन एवं वन्य जीव के क्षेत्र में प्रवर्तन, वन्य जीव एवं संरक्षित क्षेत्र, ग्रामीण वानिकी आदि में विशेषज्ञता प्राप्त है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने सोमवार को उन्हें अपेक्स स्केल के साथ रेगुलर पीसीसीएफ बना दिया है। इसे लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आदेश जारी किए‌। समीर रस्तोगी जुलाई 2025 में रिटायर होंगे तब तक वह वन विभाग के मुखिया के तौर पर सेवाएं देंगे। हिमाचल प्रदेश में उन्होंने विभिन्न पदों पर सेवाएं दी है। उनके हिमाचल में पीसीसीएफ बनाए जाने पर मेरठ के रस्तोगी समाज के राजू रस्तोगी, संजना वत्स रस्तोगी, पंकज रस्तोगी आदि ने बधाई दी है। उन्होंने कहा मेरठ के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।