Brutal Murder of 5-Year-Old Aman Kumar Shocks Village Kidnapping and Horrific Crime औराई में भोज खाने गए मासूम का अपहरण कर नृशंस हत्या, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBrutal Murder of 5-Year-Old Aman Kumar Shocks Village Kidnapping and Horrific Crime

औराई में भोज खाने गए मासूम का अपहरण कर नृशंस हत्या

औराई के सरहंचिया गांव में 23 अप्रैल को 5 साल के अमन कुमार का अपहरण कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। शव को 500 मीटर दूर खेत में पाया गया, जहां कुत्ते उसे नोच रहे थे। परिजनों ने पहचान की। स्थानीय लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 29 April 2025 05:26 AM
share Share
Follow Us on
औराई में भोज खाने गए मासूम का अपहरण कर नृशंस हत्या

औराई, एक संवाददाता। सरहंचिया गांव में बीते 23 अप्रैल की रात भोज खाने गए पांच साल के मासूम अमन कुमार का अपहरण कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसकी गर्दन, दोनों हाथ और दोनों पैर को तोड़ दिया गया था। सोमवार को उसका शव घर से पांच सौ मीटर की दूरी पर जनेरा के खेत में मिला। शव को कुत्ता नोच रहा था। बदबू आने पर लोगों ने ग्रामीणों को सूचना दी। बेदौल ओपी प्रभारी मनोज कुमार औराई थाने के दरोगा रोशन मिश्रा ने पहुंचकर मामले की छानबीन की। मौके से आरोपित किशोर सहनी को गिरफ्तार कर लिया।

शंभू सहनी ने पुलिस को बताया कि पुत्र अमन कुमार अपने परिजनों के साथ पास के ही सत्यम चौधरी के यहां भोज खाने गया था। वहां से अचानक गायब हो गया था। उसके बाद 24 अप्रैल को थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया। उसने पुलिस को बताया कि गांव के ही दो बच्चों ने बताया था कि दो लोग जबरन अमन को खींचकर बाइक पर बैठाकर ले गए हैं।

शव को नोच रहे थे कुत्ते : सोमवार को करीब 11:00 बजे शव को कुत्ते नोच रहे थे। बदबू आने पर लोग वहां पहुंचे तो शोर मचाया। उसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंचे अमन के माता-पिता व अन्य परिजनों ने हाफ पैंट और गंजी देखकर पहचान की। उसके बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग तेजाब से भी जलाने की आशंका जता रहे हैं। शव का सिर्फ कंकाल ही बचा हुआ था। इस जघन्य अपराध से ग्रामीणों में गुस्सा है। वे लोग प्रशासन से आरोपित को कठोर सजा देने की मांग की है।

फॉरेंसिक टीम ने नमूने लिये : पूर्वी डीएसपी सहेरियार अख्तर, कटरा सर्किल इंस्पेक्टर शुभ नारायण यादव पूरी टीम के साथ पहुंचे। फॉरेंसिक टीम घटनास्थल से नमूने एकत्रित किए हैं। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया। थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि परिजनों की ओर से आवेदन दिया गया है, जिसमें पड़ोस के किशोर सहनी व उसके परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है। किशोर सहनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

अमन की तलाश में भटक रहे थे परिजन : दो बहन व दो भाइयों में सबसे छोटा अमन की तलाश में परिजन दर-दर भटक रहे थे। घर में छोटा होने की वजह से सबका प्यारा था। अमन को क्या पता था कि भोज खाने के बाद वह घर नहीं लौटेगा। दो बच्चे जो अमन के साथ गया था। उसने बताया कि बाइक पर सवार दो युवक अमन को जबरन बीच में बैठाकर कर ले गए। हम दोनों को भी बैठने के लिए कह रहा था। मृतक बच्चे की मां जगतारण देवी, पिता शंभू सहनी व बुजुर्ग बाबा कृष्णनंदन सहनी समेत पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। मां को बेहोशी की सूई दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।