Hindi Newsबिहार न्यूज़cm nitish kumar pragati yatra in sheikhpura innaugrate 150 crore devlopment projects

शेखपुरा को 150 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात, प्रगति यात्रा पर CM नीतीश कुमार

  • खेल मैदान का अवलोकन करने के बाद सीएम पंचायत सरकार भवन, केजीबी व अन्य सरकारी भवनों का अवलोकन करेंगे। 18 विभागों के 28 स्टॉलों का निरीक्षण करेंगे। यहां के बाद तालाब का अवलोकन करेंगे। फिर सीएम का काफिला हेल्थ एंड बेलनेस सेंटर पहुंचेगा।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान संवाददाता, शेखपुराThu, 6 Feb 2025 08:45 AM
share Share
Follow Us on
शेखपुरा को 150 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात, प्रगति यात्रा पर CM नीतीश कुमार

प्रगति यात्रा में गुरुवार को शेखपुरा के गगौर गांव सीएम नीतीश कुमार आएंगे। वे जिला को 150 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात देंगे। इसमें सौ करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन तो 50 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। हालांकि, डीपीआरओ सौरव भारती ने बताया कि इसमें एक से दो करोड़ की बढ़ोतरी भी हो सकती है।

विकास योजनाओं की बात की जाये तो सड़क, नली, गली, सोलर लाइट, आहर, पईन के साथ खेल मैदान और पंचायत सरकार भवनों का निर्माण शामिल है। सीएम गगौर गांव में योजनाओं की शुरुआत करेंगे। 14 पंचायतों में बन चुके खेल मैदानों का उद्घाटन करेंगे।

ये भी पढ़ें:CM नीतीश 444 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास, यहां ट्रैफिक रूट भी बदला

जिन पंचायतों में खेल मैदान की शुरुआत होगी उनमें गगौर, माफो, सर्वा, सामस बुजुर्ग, छठियारा, लोहान, चोरदरगाह एवं विमान शामिल हैं। पथ निर्माण विभाग की चार सड़कों का उद्घाटन करेंगे। योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास के लिए गगौर के हेल्थ एवं बेलनेस सेंटर के पास स्थित मैदान में शिलापट्ट लगाये गये हैं।

10.20 बजे आगमन तो 11.40 बजे करेंगे प्रस्थान

प्रगति यात्रा में सीएम का गगौर गांव में आगमन सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर होगा। अपने एक घंटा 20 मिनट के प्रवास के दौरान सीएम गगौर गांव में करीब छह सौ मीटर में बनाये गये कार्यक्रम स्थलों का अवलोकन करेंगे। डीपीआरओ ने बताया कि दो हेलीपैड बनाये गये हैं। हेलीपैड के पास खेल मैदान है।

ये भी पढ़ें:बिहार में फर्जी सर्टिफिकेट पर लेक्चरर बनने का बड़ा खेल उजागर, मचा हड़कंप

खेल मैदान का अवलोकन करने के बाद सीएम पंचायत सरकार भवन, केजीबी व अन्य सरकारी भवनों का अवलोकन करेंगे। 18 विभागों के 28 स्टॉलों का निरीक्षण करेंगे। यहां के बाद तालाब का अवलोकन करेंगे। फिर सीएम का काफिला हेल्थ एंड बेलनेस सेंटर पहुंचेगा। सेंटर का निरीक्षण करने के बाद सीएम द्वारा विकास योजनाओं की शुरुआत की जाएगी। सीएम 11 बजकर 40 मिनट पर हेलीकॉप्टर से लखीसराय के लिए रवाना हो जाएंगे। लखीसराय में ही शेखपुरा जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।

डीएम आरिफ अहसन और एसपी बलिराम चौधरी ने बुधवार को गगौर गांव में डेमो कर सीएम के आगमन की तैयारियों का जायजा लिया गया। खेल मैदान से लेकर सीएम के सभी कार्यक्रमों का डेमो किया गया। इससे पहले डीएम व एसपी ने सीएम के कार्यक्रम में तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस अघिकारियों के साथ बैठक की।

ये भी पढ़ें:12 लाख मजदूरों का पैसा बकाया, बिहार सरकार ने मोदी सरकार को खत लिख मांगे पैसे
ये भी पढ़ें:बिहार में क्यों घट गई हज यात्रा पर जाने वालों की संख्या, क्या बोले CEO
अगला लेखऐप पर पढ़ें