Assault on Farmer Over Land Dispute Attackers Flee After Failing to Capture Plot प्लॉट पर कब्जा करने को हथियार लेकर बोला धावा, चार नामजद समेत नौ पर मुकदमा , Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsAssault on Farmer Over Land Dispute Attackers Flee After Failing to Capture Plot

प्लॉट पर कब्जा करने को हथियार लेकर बोला धावा, चार नामजद समेत नौ पर मुकदमा

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। हथियार लेकर प्लॉट पर कब्जा करने के इरादे से पहुंचे लोगों ने हमला कर किसान को लहूलुहान कर दिया। विरोध के बीच मंसूबा नाकाम होने पर आर

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 29 April 2025 05:25 AM
share Share
Follow Us on
प्लॉट पर कब्जा करने को हथियार लेकर बोला धावा, चार नामजद समेत नौ पर मुकदमा

हथियार लेकर प्लॉट पर कब्जा करने के इरादे से पहुंचे लोगों ने हमला कर किसान को लहूलुहान कर दिया। विरोध के बीच मंसूबा नाकाम होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। मामले में न्यायालय के आदेश पर मामले चार नामजद व पांच अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव मिलक बिकनी में अश्वनी का परिवार का रहता है। कुछ साल पहले उन्होंने शहर में एक प्लॉट का बैनामा कराया था। इसके बाद से लगातार प्लॉट पर उनका कब्जा चला आ रहा है। उनका आरोप है कि नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव नगली शेख के रहने वाले सत्तार और खलील खां काफी समय से उनके प्लाट पर अवैध तरीके से कब्जा करने की फिराक में लगे हुए हैं। कूटरचित दस्तावेज के आधार पर दोनों ने प्लॉट का फर्जी बैनामा भी करा रखा है। घटना बीती 25 मार्च की सुबह 10 बजे की है। आरोप है कि सत्तार और खलील खां अपने साथी जियाउल निवासी मोहल्ला सद्दो कोतवाली अमरोहा नगर, शभू व पांच अन्य अज्ञात लोगों को लेकर प्लॉट पर आ गए, सभी के पास हथियार थे। अश्वनी ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने हमला कर लहूलुहान कर दिया। शोर सुनकर लोगों की भीड़ जमा होने से प्लॉट पर कब्जा करने में नाकाम रहे आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए। पीड़ित अश्वनी ने पुलिस स्तर पर शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। लिहाजा, आखिर में न्यायालय की शरण लेकर वाद दायर किया। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने बताया कि मामले में सत्तार, खलील खां, जियाउल व शंभू के अलावा पांच अज्ञात के खिलाफ तहरीर से संबधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।