Haryana Youth Duped of 1 28 Lakh in Fake Marriage Scam Police Inaction ठगी का शिकार दूल्हा दे रहा गाड़ी नम्बर, पुलिस ने भेजा घर, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsHaryana Youth Duped of 1 28 Lakh in Fake Marriage Scam Police Inaction

ठगी का शिकार दूल्हा दे रहा गाड़ी नम्बर, पुलिस ने भेजा घर

Gorakhpur News - गोरखपुर में शादी कराने के नाम पर हरियाणा के युवक से 1.28 लाख रुपये ठगी की गई है। पीड़ित सुरेंद्र कुमार ने पुलिस को सभी जरूरी जानकारी दी, फिर भी आरोपित दुल्हन की गिरफ्तारी नहीं हुई। पुलिस ने कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 29 April 2025 05:26 AM
share Share
Follow Us on
ठगी का शिकार दूल्हा दे रहा गाड़ी नम्बर, पुलिस ने भेजा घर

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। शादी कराने के नाम पर हरियाणा के युवक से 1.28 लाख रुपये ठगी के मामले में गीडा थाना पुलिस अभी तक आरोपित दुल्हन को पकड़ नहीं पाई है। पीड़ित सुरेंद्र कुमार छह दिन तक गाड़ी नंबर, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड जैसी अहम जानकारियां देने के बावजूद थाने का चक्कर लगाता रहा, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ मुकदमा दर्ज कर उसे खाली हाथ लौटा दिया गया। सुरेंद्र कुमार ने दुल्हन को भगाने में प्रयुक्त कार का नंबर, शादी तय कराने वाली मधु का मोबाइल नंबर और चांदनी के आधार कार्ड की कॉपी पुलिस को सौंपी थी। लेकिन गीडा थाना पुलिस न तो आरोपियों की पहचान कर पाई और न ही उनकी गिरफ्तारी के लिए कोई सक्रियता दिखाई। थक-हार कर पीड़ित को घर लौटना पड़ा। पीड़ित के बार-बार आग्रह के बावजूद पुलिस ने होटल के सीसी टीवी कैमरे के फुटेज खंगालने या आरोपितों के कॉल डिटेल खंगालने में तत्परता नहीं दिखाई। जबकि इन दोनों सुबूतों से आरोपितों का लोकेशन और नेटवर्क आसानी से सामने आ सकता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।