Police Arrest 8 Kidnappers in Banka District Rescue Victim Banti Sah in 8 Hours युवक का अपहरण कर भाग रहा 8 बदमाश को पुलिस ने दबोचा, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsPolice Arrest 8 Kidnappers in Banka District Rescue Victim Banti Sah in 8 Hours

युवक का अपहरण कर भाग रहा 8 बदमाश को पुलिस ने दबोचा

पेज तीन की लीडपेज तीन की लीड अपहरण के आठ घंटे के भीतर पुलिस ने सकुशल बरामद किया अपह्त युवक को शंभूगंज के बेलारी निवासी युवक

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाTue, 29 April 2025 05:24 AM
share Share
Follow Us on
युवक का अपहरण कर भाग रहा 8 बदमाश को पुलिस ने दबोचा

बांका, कार्यालय संवाददाता। बांका जिले के शंभुगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलारी गांव एक युवक बंटी साह को अगवा कर भाग रहे कुल 8 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही अपह्त युवक को भी सही सलामत बरामद कर लिया गया। पुलिस ने जिस स्कार्पियों वाहन से युवक का अपहरण किया गया उस वाहन के साथ ही अपह्त युवक की बाइक व 8 मोबाइल भी बरामद किया है। युवक को पुलिस ने मात्र आठ घंटे में सकुशल बरामद कर लिया है। इस संबंध में सोमवार को बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को शंभूगंज थाना के बेलारी गांव निवासी जुली देवी ने थाने में सूचना दी कि उनके पति बंटी साह को कुछ अपराधियों ने शंभुगंज बाजार जाने के क्रम में घर के पास से अगवा कर लिया। अपराधी स्कॉर्पियो वाहन से बंटी साह को जबरन उठाकर ले गए और मिर्जापुर की ओर भाग निकले। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। इस दौरान पता चला कि अपहृत को मिर्जापुर, से शाहकुंड की ओर स्कॉर्पियो से ले जाया जा रहा है। सरकारी वाहन से पीछा करते हुए पुलिस ने किरणपुर के पास स्कॉर्पियो को ओवरटेक कर रोकने की कोशिश की। इसी दौरान सभी अपराधी वाहन छोड़कर भागने लगे, लेकिन शंभुगंज थाना की पुलिस और सशस्त्र बलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी 8 अपराधियों को धर दबोचा। पूछताछ में पता चला कि युवक से बदमाशों का पैसे लेने देने का मामला था। पुलिस ने अपहृत बंटी साह को सुरक्षित बरामद कर लिया और सभी अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज दिया। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अगर समय पर कार्रवाई नहीं करती तो शायद युवक के साथ बदमाशों के द्वारा कुछ भी किया जा सकता था। उन्होंने बताया कि बंटी साह प्रदेश में रहकर कमाता है तथा वहीं से पैसे के लेनेदेने की बात हुई है। गिरफ्तार बदमाशों में कुंदन कुमार मांझी( पिता उपेन्द्र मांझी, केनवाटीकर, थाना बाराहाट), चंदन कुमार मांझी( पिता उपेन्द्र मांझी, केनवाटीकर, थाना बाराहाट), मिथलेश कुमार मांझी(पिता उपेन्द्र मांझी), सुमन कुमार(पिता धनंजय मांझी), रूपेश कुमार(पिता नागेश्वर यादव), पिंटू कुमार मंडल(पिता नरसिंह मंडल, बाबुडी, थाना बाराहाट), आदर्श पटेल(पिता विलास कुमार सिंह), अजय सिंह( पिता जयराम सिंह, दोनों किरणपुर, थाना शंभुगंज) का रहने वाला है। इस अभियान में एसडीपीओ के अलावे शंभूगंज थानाध्यक्ष मंटू कुमार, पुअनि कुंदन कुमार, सज्जाद आलम, सुभाष मिश्रा, कमलेश कुमार, संतोष पासवान, गौरव कुमार, साबीर अली एवं अभिमन्यू कुमार शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।