देखें Video: जब पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बीपीएससी अभ्यर्थी को जड़ दिया थप्पड़
हंगामा शांत नहीं होता देख पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह आपा खो बैठे। उन्होंने हल्ला मचा रहे एक छात्र को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। वहां मौजूद किसी छात्र ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
शुक्रवार को बिहार लोक सेवा आयोग(बीपीएससी) 70वीं की परीक्षा में पटना के बापू सभागार केंद्र पर सैकड़ों अभ्यर्थियों ने हंगामा किया। आरोप लगाया गया कि परीक्षा समाप्त होने से पहले ही प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर कैसे वायरल हो गया। परीक्षा केंद्र पर हंगामा कर रहे छात्र छात्राओं ने बताया कि एक हॉल में परीक्षा शुरू होने के आधा घंटे बाद तक प्रश्न पत्र नहीं दिया गया जबकि कई अभ्यर्थी पेपर लेकर बाहर घुम रहे थे। छात्रों के हंगामे के बीच केंद्र पर अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही बीपीएससी के अधिकारियों के साथ पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा दल बल के साथ पहुंचे।
प्रशासन की टीम के पहुंच जाने के बाद भी छात्र छात्राओं का हंगामा नहीं थमा। तब तक परीक्षा खत्म हो चुकी थी और केंद्र के सभी अभ्यर्थी बाहर निकल चुके थे। हंगामा बढ़ता देख प्रशासन और पुलिस के पदाधिकारी सजग हो गए और प्रदर्शनकारियों को समझाने में जुट गए। हंगामा शांत नहीं होता देख पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह आपा खो बैठे। उन्होंने हल्ला मचा रहे एक छात्र को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। वहां मौजूद किसी छात्र ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
परीक्षा में हंगामा को लेकर पटना के डीएम ने कहा कि कुछ प्रश्न पत्र की कमी की वजह से कुछ अभ्यर्थियों ने किया हंगामा। बापू परीक्षा भवन कुमरार में बीपीएससी अभ्यर्थियों द्वारा हंगामा किया गया है। उनका कहना है कि व्यवस्था सही नहीं रहने के कारण उन्हें प्रश्न पत्र 15 मिनट देर से मिला जबकि इसके लिए अतिरिक्त समय नहीं दिया गया ऐसे में वे समय से प्रश्न पत्रों को हल नहीं कर पाए। बीपीएससी एवं परीक्षा केंद्र के प्रबंधकों की कमी के कारण ऐसा हुआ है। अभ्यर्थियों को समझने का पूरा प्रयास किया गया लेकिन नहीं माने जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि सौ से डेढ़ सौअभ्यर्थियों ने वहिष्कार किया जबकि सेंटर पर 12 हजार परीक्षार्थी आए थे। उन्होंने कहा कि एक हॉल से दूसरे हॉल तक प्रश्न पहुंचाने में देरी हुई।