दो घंटे तक मुख्य सड़क रहा जाम, मुआवजा के आश्वासन बाद जाम
दो घंटे तक मुख्य सड़क रहा जाम, मुआवजा के आश्वासन बाद जाम
लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर के कवैया थाना क्षेत्र स्थित केआरके मैदान के सामने रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बुलेट सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान थाना चौक निवासी रामचंद्र साह के पुत्र रोशन कुमार उर्फ पूटी के रूप में हुई है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने दो घंटे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार रौशन किसी कार्य से नया बाजार गया था और लौटते समय केआरके मैदान के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि रोशन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा।
आक्रोशित लोगों ने यातायात पुलिस की लापरवाही, रात में भारी वाहनों की आवाजाही और सुरक्षा के अभाव को लेकर जमकर नारेबाजी की। सूचना मिलने पर एसडीएम चंदन कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार और थानाध्यक्ष अमित कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर सड़क से हटाया। अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और अन्य मांगों पर विचार का आश्वासन दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर की पहचान कर ली गई है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। एसडीएम चंदन कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को सहायता राशि दी जाएगी और बाकी मांगों पर अगली बैठक में निर्णय लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।