Hindi Newsबिहार न्यूज़No paper leak all act of mischie Commissions claim on ruckus in BPSC PT exam

कोई पेपर लीक नहीं, सब शरारती तस्वों की करतूत; BPSC पीटी परीक्षा में हंगामा पर आयोग का दावा

बीपीएससी चेयरमैन रवि मनुभाई परमार ने आयोग का पक्ष रखते हुए कहा कि राज्य भर में 912 केंद्रों पर परीक्षा ली गयी है। कहीं से भी कोई शिकायत नहीं आई है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Dec 2024 05:06 PM
share Share
Follow Us on
कोई पेपर लीक नहीं, सब शरारती तस्वों की करतूत; BPSC पीटी परीक्षा में हंगामा पर आयोग का दावा

शुक्रवार को बिहार के 912 केंद्रों पर बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) 70वीं की पीटी परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें चार लाख से ज्यादा अभ्यरिथियों ने भाग लिया। इस बीच सोशल मीडिया पर परीक्षा खत्म होने से पहले ही प्रश्नपत्र वायरल होने का दावा किया जा रहा है। पेपर लीक की आशंका जताई गई और पटना के बापू सभागार परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों ने हंगामा किया। इस बीच बीपीएससी की ओर से पेपर लीक की घटना से इनकार किया गया है। आयोग के अध्यक्ष रवि मनुभाई परमार ने कहा है कि यह शरारती तत्वों की करतूत है। परीक्षा संचांलन को लेकर कहीं से कोई शिकायत नहीं आई है।

बीपीएससी चेयरमैन रवि मनुभाई परमार ने आयोग का पक्ष रखते हुए कहा कि राज्य भर में 912 केंद्रों पर परीक्षा ली गयी है। कहीं से भी कोई शिकायत नहीं आई है। पटना में एक केंद्र पर कुछ अभ्यर्थियों ने पूछे गए प्रश्नों के पैटर्न में फेरबदल की शिकायत की। लेकिन तुरंत छात्रों से बात की गई और उनका संशय दूर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि परीक्षा शुरू होने के एक घंटे बाद तक कहीं से कंप्लेन नहीं मिला। रिपोर्ट मिली है कि परीक्षा ठीक तरीके से चल रही थी। छात्रों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले सेंटर पर पहुंचना था। बाहर जो भी चल रहा था उससे परीक्षा दे रहे छात्रों को कोई सूचना नहीं थी क्योंकि किसी के पास मोबाइल नहीं था। परीक्षा शुरू हो जाने के बाद छात्रों के पास सिर्फ पेपर थे। कोई इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस नहीं था। आयोग पूरे परीक्षा का हाई टेक तरीके से मॉनिटरिंग कर रही है। उन्होंने कहा कि यह सोशल मीडिया के युग में शरारती तत्वों की करतूत है। पीटी परीक्षा में पेपर लीक जैसी कोई बात नहीं हुई।

ये भी पढ़ें:बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का पेपर वायरल, पटना में अभ्यर्थियों का हंगामा

वहीं पटना के डीएम ने परीक्षा के संबंध में प्रशासन का पक्ष रखा। कहा कि कुछ प्रश्न पत्र की कमी की वजह से कुछ अभ्यर्थियों ने किया हंगामा। बापू परीक्षा भवन कुमरार में बीपीएससी अभ्यर्थियों द्वारा हंगामा किया गया है। उनका कहना है कि व्यवस्था सही नहीं रहने के कारण उन्हें प्रश्न पत्र 15 मिनट देर से मिला जबकि इसके लिए अतिरिक्त समय नहीं दिया गया ऐसे में वे समय से प्रश्न पत्रों को हल नहीं कर पाए। बीपीएससी एवं परीक्षा केंद्र के प्रबंधकों की कमी के कारण ऐसा हुआ है। अभ्यर्थियों को समझने का पूरा प्रयास किया गया लेकिन नहीं माने जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।

बताते चलें कि शुक्रवार को पटना एक बापू सभागार एग्जाम सेंटर पर बीपीएससी की परीक्षा दे रहे सैकड़ों छात्र छात्राओं ने समय से पहले पेपर वायरल होने का आरोप लगाकर हंगामा किया। अभ्यर्थी सड़कर पर उकर गए और बवाल काटा। पटना डीएम ने खुद मोर्चा संभाला उसके बाद मामला शांत हुआ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें