Hindi Newsबिहार न्यूज़nda has done injustice with us said pashupati paras and make a announce for bihar assembly election

एनडीए ने हमारे साथ नाइंसाफी की है, बोले पशुपति पारस; बिहार चुनाव पर भी बड़ा ऐलान

आरएलजेपी कार्यकर्ताओं के बीच मौजूद पशुपति पारस ने एनडीए पर उनके साथ नाइंसाफी करने का आरोप लगाया है। इसी के साथ बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, निज संवाददाता, साहेबपुरकमाल, बेगूसरायMon, 23 Dec 2024 08:34 AM
share Share
Follow Us on

हम एनडीए के साथ थे। एनडीए ने हमारे साथ नाइंसाफी की। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी अगामी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। ये बातें राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केन्द्रीय मंत्री पशुपति पारस ने रविवार को प्रखंड के मल्हीपुर गांव में आयोजित विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में कहीं। उन्होंने कहा कि हम संसद में गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहब अंबेडकर को लेकर दिये गये बयान की निंदा करते हैं। पशुपति पारस ने कहा कि देश भर में दलित-महादलितों, गरीब मजदूरों को उसके समुचित अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। कहा कि देशभर में एक समान मजदूरी दर के हिमायती हैं और इसके लिए संघर्ष करेगें। 

रालोजपा सुप्रीमो ने कहा कि विकल्प खुले हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर आने वाले समय में निर्णय करेंगे। रालोजपा सुप्रीमो ने दलित सेना के नेतृत्व में चौकीदार-दफेदार के अधिकारों के लिए चलाये जाने वाले राज्यव्यापी आंदोलन में व्यापक जन गोलबंदी की अपील की। रालोजपा सुप्रीमो ने इशारे इशारों में कहा कि सबकुछ ठीक रहा तो साहेबपुरकमाल से संजय यादव पार्टी के उम्मीदवार होंगे। रालोजपा नेता चंदन सिंह ने कहा कि साहेबपुरकमाल की जनता ने सूरजभान सिंह को खूब प्यार और समर्थन दिया है। इसके लिए हृदय से आभारी हैं। 

पढ़ें: मोदी-नीतीश के कामों का प्रचार, जनता से लेंगे फीडबैक; चुनाव में बीजेपी की रणनीति

रालोजपा सुप्रीमो के पुत्र यश राज, पूर्व विधायक अनिल चौधरी ने कहा कि साहेबपुरकमाल के विकास को हम तत्पर है। अध्यक्ष्ज्ञता जिलाध्यक्ष निशा कुमारी ने की। कार्यक्रम को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विश्वेश्वर प्रसाद, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल, प्रदेश महासचिव केशव सिंह, दलित सेना के जिलाध्यक्ष दासो पासवान, युवा रालोजपा के राष्ट्रीय महासचिव संजय यादव, खगड़िया जिलाध्यक्ष संजय यादव, दलित नेता विजय शंकर दास, चुनचुन तांती, निरंजन सिंह, सुनील गोस्वामी, रणधीर सिंह, पारसनाथ गुप्ता, खगड़िया जिला दलित सेना जिलाध्यक्ष बाल गोविंद आदि ने संबोधित किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें