सड़क पर खड़ा होकर पी रहे थे शराब, 12 गिरफ्तार
Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता: शहर के कचहरी रोड में सड़क पर खड़ा होकर शराब पीने वालों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने शनिवार की रात अभियान चलाया। इस दौरान 12 लो

देवरिया, निज संवाददाता। शहर के कचहरी रोड में सड़क पर खड़ा होकर शराब पीने वालों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने शनिवार की रात अभियान चलाया। इस दौरान 12 लोग पकड़े गए। उनके विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई की है। कचहरी रोड में शराब की दुकान है। आए दिन शराब पीने वाले लोग शराब सड़क पर ही पीने के साथ ही हंगामा करते हैं। अधिवक्ताओं के साथ ही आम लोग भी इसकी शिकायत आए दिन डीएम व अन्य अधिकारी से करते हैं। देर रात सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी, सदर कोतवाल दिलीप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस के पहुंचते ही वहां खलबली मच गई।
पुलिस ने दौड़ाकर 12 लोगों को पकड़ लिया। साथ ही कई लोगों के वाहनों को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया। कोतवाल दिलीप सिंह ने बताया कि सड़क पर खड़ा होकर शराब पीने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।