अस्पताल में गंदगी देख बिफरे सीएमओ, फटकारा
Deoria News - सीएमओ डा. अनिल कुमार गुप्ता ने रामपुर कारखाना और कंचनपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल परिसर की सफाई पर नाराजगी जताई और स्वास्थ्य मेले में लोगों से मिली सेवाओं...

देवरिया, निज संवाददाता। सीएमओ डा. अनिल कुमार गुप्ता ने रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर कारखाना व कंचनपुर का औचक निरीक्षण कर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरकुलवा में इमरजेंसी सेवा का हाल जाना। रामपुर कारखाना में निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में गंदगी देख प्रभारी चिकित्साधिकारी को फटकार लगाते हुए तत्काल साफ सफाई कराने का निर्देश दिया। उन्होंने अस्पताल परिसर में पेज़ जल की व्यवस्था देखा तथा वहां का पानी पीकर शुद्धता की जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य मेले में लोगों से मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं का फीडबैक लिया। सीएमओ सबसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर कारखाना पंहुचे।
उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर देखा और एक-एक कर्मचारियों की उपस्थिति की जानकारी ली। सभी कर्मचारियों के मौजूद रहने पर सीएमओ संतुष्ट दिखे। प्रसव कक्ष, दवा कक्ष और पैथालॉजी कक्ष का मुआयना किया। अस्पताल परिसर में गंदगी का ढ़ेर देख नाराजगी जताते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी को फटकार लगायी। सीएमओ ने स्वास्थ्य मेले में आए मरीजों से मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। यहां 31 मरीज देखे गए थे और 10 लोगों की जांच हुई थी। इसके बाद सीएमओ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कंचनपुर पहुंचे। यहाँ भी उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों का उपस्थिति रजिस्टर से जांच किया। सभी कर्मचारी मौजूद रहे। यहां सीएमओ ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिया। यहां स्वास्थ्य मेले में 19 मरीज देखे गए थे और 2 लोगों की जांच की गई थी। सीएमओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरकुलवा पंहुच इमरजेंसी सेवा की जनकारी लिया। उन्होंने सभी उपस्थिति रजिस्टर की जांच की। निरीक्षण के दौरान सीएमओ के साथ डिप्टी सीएमओ डा. कार्तिकेय पाण्डेय, जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता विश्वनाथ मल्ल मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।