श्री कृष्ण जन्मोत्सव में उमड़ी भीड़
बिहार झारखंड की सीमा पर शंकरपुर गांव में चल रहे नौ कुंडी नौ दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में साध्वी पूजा शर्मा ने भगवान श्री कृष्ण जन्म कथा की विस्तृत व्याख्या की। उन्होंने बताया कि जब धरती पर...

पीरपैंती निज प्रतिनिधि बिहार झारखंड की ठीक सीमा पर स्थित शंकरपुर गांव में चल रहे नौ कुंडी नौ दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में श्रीमद भागवत कथा वाचन करते हुए कथा वाचिका साध्वी पूजा शर्मा ने भगवान श्री कृष्ण जन्म कथा प्रसंग की विस्तृत व्याख्या की तथा कहा कि जब जब धरती पर पाप ,अत्याचार, अनाचार बढ़ता है तथा गाय, ब्राह्मण एवं यज्ञ तथा भक्तों को दुःख होता है, कष्ट होता है तो भगवान उन कष्टों को दूर करने के लिए स्वयं धरती पर अवतरित होते हैं तथा भक्तों का दुःख दर्द हर लेते हैं।उन्होंने कहा कि यही कारण है कि कंस के पाप को बढ़ता देख भगवान ने स्वयं उसकी ही बहन देवकी की कोख से जन्म लिया।यह
सुनते ही कथा पंडाल झूम उठा।लोगों ने जमकर खुशियां मनाई।चॉकलेट, बिस्कुट बांटे।महिलाओं ने बधाई गीत गाए।हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की जयकारों से कथा पंडाल गूंज उठा।जबकि भगवान के दर्शन पूजन एवं आरती की होड़ मच गई।माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया।जबकि समाचार सम्प्रेषण तक कथा जारी था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।