तेज हुई फार्मों की निगरानी, विभाग ले रहा मुर्गियों का सेंपल
Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। मंडल में बर्ड फ्लू के दस्तक के बाद अंडा व मुर्गी

देवरिया, निज संवाददाता। मंडल में बर्ड फ्लू के दस्तक के बाद अंडा व मुर्गी फार्मो की निगरानी तेज हो गयी है। पशु पालन विभाग की टीम द्वारा फार्मो से मुर्गियों का सेंपल लिया जा रहा है। पशुपालन विभाग ने फार्मो व आम जनता के लिए विशेष दिशा निर्देश जारी किया है। पोल्ट्री फार्मों, गौ शालाओं का सेनिटाइजेशन किया जा रहा है। वहीं सभी पशु चिकित्सा अधिकारियों को अपने क्षेत्र की प्रतिदिन विभाग को रिपोर्ट भेजना अनिवार्य कर दिया गया है। गोरखपुर के चिड़ियाघर में एक मृत बाघिन के सेंपल की जांच में एच-5 एवियन इन्फ्लूएजां वायरस के पाजीटिव होने की पुष्टि हुई।
इसके बाद पशुपालन विभाग के निदेशक ने सभी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारियों को पत्र भेजकर बर्ड फ्लू से निपटने को जरूरी सतर्कता व निगरानी को निर्देशित किया। आपात स्थिति से निपटने को जनपद स्तरीय टास्क फोर्स तथा ब्लाक स्तर पर निगरानी को रैपिड रिस्पांस टीम का गठित किया गया। सभी पशु चिकित्सा अधिकारियों को अपने क्षेत्र के पोल्टी फार्मो की निगरानी और उसमें पक्षियों की संख्या का ब्योरा रखने तथा पोल्ट्री फार्म संचालकों के संपर्क में रहने को कहा गया है। सभी पशु चिकित्सा अधिकारियों को अपने क्षेत्र के ब्रायलर व लेयर फार्मो तथा उसमें रहने वाले पक्षियों की संख्या से मांगा जा रहा है। किसी पक्षियों के आकस्मिक मौत पर इसकी सूचना तत्काल देने का निर्देश दिया गया है। फार्मो व गौर शालाओं का सेनिटाइजेशन किया जा रहा है। वहीं पशु पालन विभाग की टीम द्वारा प्रतिदिन 10-12 मुर्गियों का सेंपल लेकर जांच को भेजा जा रहा है। बर्ड फ्लू के यह है प्रमुख लक्षण - अप्रत्याशित रूप से अधिक संख्या में पक्षियों की मौत। - काम्ब एवं वेटल्स में सूजन व बैगनी रंग में परिवर्तित होना। - पैरों में सूक्ष्म रक्तस्राव का होना तथा अण्डा उत्पादन में कमी। - दस्त, नाक से स्राव व सांस लेने में परेशानी। यह न करें - मृत पक्षी को छुए नहीं व अफवाहों पर ध्यान न दें। - जिन क्षेत्रों में बर्ड फ्लू की सूचना प्राप्त हो वहां भ्रमण न करें। - संक्रमित पक्षियों के सीधे संपर्क में आने से बचें। - पोल्ट्री उत्पाद या अन्य पक्षियों को खुले वाहनों से परिवहन न करें। मंडल में बर्ड फ्लू के दस्तक को देखते हुए जिले के सभी फार्मो, सरकारी व निजी गौशालाओं का सेनिटाइजेशन कराया गया है। अभी तक मुर्गियों से 240 नमूना जांच के लिए लिया गया है। इसकी नंबरिंग कर जांच को भेजा जायेगा। प्रतिदिन पशु चिकित्सा अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी जा रही है। डा. अरविंद कुमार वैश्य, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।