विद्यालय में हुआ आपदा जागरूकता कार्यक्रम
Deoria News - देवरिया में डीएलएड प्रशिक्षु विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में इंटर्नशिप पर हैं। हाल ही में प्राथमिक विद्यालय कतरारी नंबर दो में आपदा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों को लू, भूकंप और...

देवरिया, निज संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रामपुर कारखाना के डीएलएड प्रशिक्षण बैच 2023 के प्रशिक्षु विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में एक माह की इंटर्नशिप पर भेजे गए हैं। यह प्रशिक्षु बच्चों को विभिन्न जानकारी दे रहे हैं। इसी के तहत बीते शनिवार को सदर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय कतरारी नंबर दो में विशेष आपदा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एसडीआरएफ लखनऊ से प्रशिक्षण प्राप्त आपदा मित्र व डीएलएड प्रशिक्षु देवव्रत पाण्डेय के नेतृत्व में हुआ। इसके तहत परिषदीय विद्यालय के बच्चों को लू, आकाशीय बिजली, भूकंप, सर्पदंश आदि आपदाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बच्चों को विशेष रूप से आकाशीय बिजली से बचाव के लिए दामिनी ऐप के प्रयोग के बारे में बताया गया।
सहायक अध्यापक रेनू दूबे ने कहाकि इस प्रकार की गतिविधियां बच्चों में कुछ नया सीखने और जानने की रुचि उत्पन्न करती हैं। इस अवसर पर वासिनि आर्य, रीना मिश्रा, सीमा दीक्षित, रंजना कुमारी आदि उपस्थित रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।