seven new medical colleges will open in bihar health department make plan गुड न्यूज! बिहार के इन 7 जिलों में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज, स्वास्थ्य विभाग का प्लान, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsseven new medical colleges will open in bihar health department make plan

गुड न्यूज! बिहार के इन 7 जिलों में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज, स्वास्थ्य विभाग का प्लान

नीतीश सरकार ने बिहार के सभी जिलों में चरणवार मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में उक्त जिलों में तैयारी तेजी से चल रही है। इससे एक तरफ राज्य में मेडिकल कॉलेजों में सीटें बढ़ेंगी, वहीं लोगों को इलाज की बेहतर सुविधा प्राप्त होगी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाMon, 19 May 2025 05:27 AM
share Share
Follow Us on
गुड न्यूज! बिहार के इन 7 जिलों में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज, स्वास्थ्य विभाग का प्लान

बिहार के सात जिलों में नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना पर स्वास्थ्य विभाग तेजी से काम कर रहा है। 2860 करोड़ की लागत से इन सात मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के भवनों का निर्माण किया जाएगा। अररिया में 20 एकड़ जमीन विभाग को प्राप्त भी हो गयी है। यहां जल्द भवन निर्माण शुरू होगा। वहीं, अन्य जिलों में भी जमीन तलाश की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 तक हुई प्रगति यात्रा के दौरान सात जिलों में नये मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की थी।

इनमें अररिया, बांका, जहानाबाद, औरंगाबाद, नवादा, कैमूर और खगड़िया शामिल हैं। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार खगड़िया को छोड़ अन्य जगहों पर मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है। विभाग के पदाधिकारियों की टीम ने संबंधित जिलों में जाकर जमीन का सर्वेक्षण भी किया है। जिलों को निर्देश है कि जमीन हस्तांतरण की कार्रवाई शीघ्र पूरी करें। वहीं, खगड़िया में निजी जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:बिहार में सबसे ज्यादा पटना में छात्रों को एजुकेशन लोन, इस जिले में सबसे कम

यही कारण है कि खगड़िया में भवन निर्माण के लिए 460 करोड़ की स्वीकृति दी गई है। क्योंकि यहां निजी जमीन खरीदी जानी है, वहीं, अन्य छह जिलों के लिए चार-चार सौ करोड़ की स्वीकृति भवन निर्माण के लिए मिली है। मालूम हो कि राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में चरणवार मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में उक्त जिलों में तैयारी तेजी से चल रही है। इससे एक तरफ राज्य में मेडिकल कॉलेजों में सीटें बढ़ेंगी, वहीं लोगों को इलाज की बेहतर सुविधा प्राप्त होगी।

बिहार में अभी 15 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं

बिहार में 1925 से 1979 के बीच छह मेडिकल कॉलेज की स्थापनी हुई थी। इनमें पटना में दो (पीएमसीएच-एनएमसीएच), दरभंगा, गया, भागलपुर और मुजफ्फरपुर में स्थापित कॉलेज शामिल हैं। इनमें सबसे पहले वर्ष 1925 में पटना में पीएमसीएच और दरभंगा में डीएमसीएच की स्थापना हुई थी। वहीं, वर्ष 2005 के बाद पश्चिम चंपारण के बेतिया, नालंदा के पावापुरी, मधेपुरा, पूर्णिया, समस्तीपुर और छपरा में राज्य सरकार ने मेडिकल कॉलेज की स्थापना की, जिनका संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा तीन केंद्र सरकार के मेडिकल कॉलेज हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार में यहां भारी बारिश का येलो अलर्ट, 17 जिलों में ठनका और आंधी की चेतावनी